पश्चिम चंपारण (बगहा) : बिहार के बगहा में पुलिस ने ओडिशा से लाई जा रही 204 किलो गांजा को जब्त किया है. इसकी कीमात लाखों में आंकी गई है. मादक पदार्थों के साथ दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार तस्करों के बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है.
बगहा में 204 किलो गांजा जब्त : दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर चौतरवा थाना की पुलिस ने कार्रवाई की. जिसमें दो तस्कर 140 पैकेट गांजा के साथ गिरफ्तार हुए. ओडिशा से बिहार के रास्ते मादक पदार्थों को तस्करों द्वारा यूपी ले जाया जा रहा था. फिलहाल दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
जाल बिछाकर तस्करों को दबोचा गया : बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि, देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में मादक पदार्थ तस्करी कर लाया जा रहा है. जिसके बाद चौतरवा थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी. लिहाजा तत्काल एक टीम बनाकर तस्करों को दबोचने के लिए जाल बिछाया गया.
''गुरुवार की देर रात रोहुआ टोला के समीप एक यूपी नंबर ट्रक नजर आया. जांच के क्रम में ट्रक के तहखाने से 140 बंडल गांजा जब्त किया गया. जिसका कुल वजन 204 किलो है. गांजा के साथ बिहार-यूपी बॉर्डर के धनहा के दौनाहा गांव के रहने वाले राजू यादव और सिवान के बादल यादव को गिरफ्तार किया गया है.''- कुमार देवेंद्र, एसडीपीओ, बगहा
अन्य तस्करों की तलाश में पुलिस : पुलिस ने गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ की है, जिसमें कई अन्य नामों का खुलासा हुआ है. अब पुलिस इसमें सम्मिलित अन्य तस्करों को गिरफ्तार करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि गांजा की खेप ओडिशा से लाई जा रही थी और इसे यूपी में पहुंचाना था. लेकिन बिहार यूपी सीमा से 30 किमी पहले ही पुलिस को भनक लग गई और तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए.
कई गुणा कीमत में होती है सप्लाई : बताया जाता है कि ओडिशा में तुलनात्मक रूप से कम कीमत में गांजा मिलता है. वहां पर इसकी कीमत लगभग तीन हजार रुपये प्रति किलो है. वहीं उत्तर प्रदेश में 5 गुणा ज्यादा लगभग 15 हजार रुपये किलो यह बिकता है.
ये भी पढ़ें :-
Bagaha Crime News : गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा पुलिस को चकमा देकर भागा
Bagaha Crime News: 8 किलो गांजे के साथ तस्कर को पुलिस ने दबोचा, दबिश जारी