नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव स्थित अनेकांत अपार्टमेंट के अंदर शुक्रवार रात को कार का हार्न बजाने से रोकने पर दो बहनों ने पूर्व डीएसपी अशोक शर्मा और उनके बेटियों पर चाकू से हमला कर दिया. दोनों ने उनपर मिट्टी के दीये और गमले भी फेंके. पड़ोसियों के बीच बचाव करने पर हंगामा शांत हुआ. पुलिस से शिकायत की गई.
घटना के बाद दोनों बहनों ने खुद को अपने फ्लैट में बंद कर लिया. कार लेकर भागते वक्त अपार्टमेंट के बाहर स्कूटी सवार को भी टक्कर मार दी. इतना ही नहीं उसकी स्कूटी को नोएडा तक कार से घसीट कर ले गईं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भाग रही दोनों सगी बहनों का पीछा किया और उन्हें नोएडा के सेक्टर 20 से पकड़ लिया.
बहनों को पूर्व डीएसपी ने हार्न बजाने से किया था मना : सोसाइटी के लोगों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व डीएसपी अशोक शर्मा पत्नी और दो बेटियों के साथ अनेकांत अपार्टमेंट में रहते हैं. अशोक शर्मा कैंसर के मरीज हैं. उनका इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा है. शुक्रवार रात को सोसाइटी में रहने वाली दो बहनें भव्या जैन और छवि जैन को तेज हॉर्न बजाने से मना किया था. इस बात से नाराज दोनों बहनों ने जमकर बवाल काटा. अशोक शर्मा और उनके परिवार को मारने की कोशिश की.
बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम अशोक शर्मा की बेटी ने जब पिता पर किए गए हमले के बारे में दोनों बहनों से पूछा तो वह भड़क गईं और उसने चाकू से अशोक शर्मा के परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. शोर शाराबा सुनकर पहुंचे सोसाइटी के लोगों ने सही समय पर पहुंचकर तरीके से बीच बचाव किया. इसके बाद दोनों बहनें कार लेकर फरार हो गईं. इस दौरान उसने एक स्कूटी सवार को भी टक्कर मारी और नोएडा तक उसकी स्कूटी को घसीट कर ले गई . गनीमत रही की स्कूटी सवार की भी जान बच गई.
पुलिस ने दोनों बहनों का किया गिरफ्तार: सोसाइटी के लोगों का कहना है कि दोनों बहनें कई सालों से इस सोसाइटी में रह रही हैं. उनके माता-पिता पटपड़गंज में रहते हैं. दोनों बहनें झगड़ालू किस्म की हैं. अक्सर यह दोनों लड़ाई झगड़ा करती हैं. कुछ समय पहले दोनों ने गार्ड को भी बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की थी. बहरहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी को पकड़ लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : थप्पड़ का बदला लेने के लिए की हत्या, दिल्ली पुलिस ने 12 घंटे में केस सुलझाकर किया खुलासा
ये भी पढ़ें : जंगपुरा डॉक्टर हत्या केस: क्राइम ब्रांच ने हत्या के मास्टरमाइंड को भारत-नेपाल बॉर्डर से दबोचा