आगरा: जिले के बरहन थाना क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा रेलवे पर दो सगी बहनों के शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है. दोनों बहनें अपनी छोटी बहन की तलाश में निकली थी. जब छोटी बहन नहीं मिली और उसका मोबाइल भी बंद हो गया, तो दोनों बहनों ने भाई को कॉल करके कहा था कि, भाई छोटी ने परिवार की बेइज्जती करा दी. अब वह घर नहीं आ रही हैं. हम जान दे रहे हैं. इसके बाद ही दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर मिले. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीसरी लापता बहन के अपहरण का अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की छानबीन में पता चला है, कि जो बहन गायब है. उसकी तलाश में एसओजी और सर्विलांस टीम लगी है क्योंकि, उसके मोबाइल पर सुबह से शाम छह बजे तक बड़ी बहन ने 108 बार बात की थी. पुलिस ने लखनऊ के एक युवक को जांच के दायरे में लिया है.
ये था मामला: दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर नगला छबीला के पास गुरुवार रात गांव गोहिला निवासी महेश वाल्मीकि की पुत्री किरन (22) और सरिता (20) के शव मिले थे जबकि, तीसरी बहन शिवानी गायब थी. परिजन ने पुलिस को बताया था कि तीनों बहनें भागवत कथा सुनकर लौट रही थीं. उस दौरान अदो बहनों की मौत हो गई जबकि, तीसरी बहन लापता है. शुक्रवार को दोनों बहनों का अंतिम संस्कार हो किया गया.
थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव राघव ने बताया कि छानबीन की तो ये बात सामने आई कि 18 वर्षीय शिवानी ने गुरुवार सुबह 10 बजे बड़ी बहन किरन और सरिता से दांत में दर्द हो रहा है कहकर बहन कस्बा में दवा लेने को कहकर घर से निकल आई. जब कई घंटे बाद शिवानी नहीं लौटी तो, किरन ने उसे फोन किया. इस पर शिवानी ने खुद को डॉक्टर के यहां होने की बात कही. जब किरन ने वीडियो कॉल पर बात करने को कही, तो उसने कॉल रिसीव नहीं की और फोन बंद हो गया. इस पर किरन और सरिता घर से शिवानी को खोजने निकली थी.
इसे भी पढ़े-भागवत कथा से लौट रहीं 2 बहनें ट्रेन से कटीं, तीसरी लापता, रेलवे ट्रैक पर मिला मोबाइल - Agra Accident
पुलिस की छानबीन में तीनों बहनों के भाई राहुल ने बताया कि वो दिल्ली में रहता है. पत्नी की तबीयत खराब थी. इसलिए घर आया था. पत्नी को दवा दिलाने के लिए वह आगरा गया था. घटना से पहले किरन की उससे मोबाइल पर बात भी हुई थी. तब उसने बताया था, कि भाई छोटी नहीं मिल रही है. अब हम भी घर नहीं लौटेंगे. इस पर मैंने दोनों को समझाने का प्रयास किया था. कुछ देर बाद बहनों को दोबारा फोन किया, तो रेलवे पुलिसकर्मी ने हादसे की जानकारी दी.
सोशल मीडिया पर बनाती थी रील: एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि पिता महेश कुमार की तहरीर पर शिवानी के गायब होने का मुकदमा दर्ज किया है. उसकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. छानबीन में ये बात भी सामने आई कि, दोनों बहनें इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वीडियो बनाती थीं. मृतका सरिता के 324 पोस्ट, 4652 फालोअर्स है. उसके सोशल मीडिया पर रील भी मिली हैं.
शिवानी की 108 बार हुई थी दोनों बहनों के मोबाइल पर बात: एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया, कि मृतक युवतियों के पिता महेश कुमार और भाई राहुल से पूछताछ की. तब उन्हें परिजनों ने बताया था, कि बेटी सरिता और किरन के रिश्ते के लिए कई जगह बात चल रही थी. जब पुलिस ने मोबाइल डिटेल निकाली तो हैरान रह गई. सरिता की अपनी छोटी बहन शिवानी की सुबह से शाम छह बजे तक मोबाइल पर 108 बार बात हुई थी. सरिता ने अपने भाई राहुल से 5:34 बजे अंतिम बार बात की.