हमीरपुर : जिले के थाना जलालपुर के हरसुंडी गांव में महाशिवरात्रि पर्व पर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. जमीनी रंजिश को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें आधा दर्जन महिला पुरुष घायल हुए हैं. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना से गांव में तनाव बना हुआ है.
बताया जाता है कि हरसुंडी गांव में अंकुर यादव व बाबूराम यादव के बीच जमीनी रंजिश है. शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया.
तहरीर में एक पक्ष के अंकुर यादव ने कहा कि वह मंदिर से आ रहा था. रास्ते में बाबूराम यादव, राजन, शंकर, राजाभैया व मुकेश ने गालीगलौज कर मारपीट की. जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने पांचों आरोपियों के विरूद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया. इसी तरह दूसरे पक्ष के मन्नो पत्नी राजाभैया ने तहरीर देकर कहा है कि उसका पति राजाभइया दरवाजे पर खड़ा था. इसी बीच मुन्ना पुत्र शूरा आया और बाइक से टक्कर मार दी. जब उसे टोका तो वह घर जाकर अंकुर, रामगोपाल,ओमकार, इंद्र, रामराजा, वीरसिंह, पप्पू, रघुवीर व मुन्ना को ले आया. उन्होंने गालीगलौज कर मारपीट की. जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. पुलिस ने आरोपी नौ लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर सभी घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है. इंस्पेक्टर ब्रजमोहन का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से 14 लोंगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : स्कूल के लिए घर से निकलीं तीन किशोरियां लापता, दिल्ली में मिली लोकेशन