ETV Bharat / state

अजमेर केंद्रीय कारागार में दो कैदियों ने हेड कांस्टेबल पर किया जानलेवा हमला, हालात गंभीर

Deadly attack on head constable in Ajmer Central Jail, राजस्थान के अजमेर केंद्रीय कारागार में दो कैदियों ने हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी हेड कांस्टेबल को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करावाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपी कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2024, 7:19 PM IST

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी महमूद खान

अजमेर. अजमेर केंद्रीय कारागार में दो कैदियों ने सोमवार को नुकीले सरिया से हेड कांस्टेबल पर हमला कर दिया, जिसमें हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती करावाया गया. वहीं, सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) महमूद खान ने पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही मामले को गंभीर मानते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस को आरोपी कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी महमूद खान ने बताया कि जेल अधीक्षक से बातचीत में जानकारी मिली है कि सेंट्रल जेल की बैरक संख्या 9 में बंद कैदी फरदीन और श्रवण ने नुकीले सरिए और ब्लेड से हेड कांस्टेबल राजेश कुमार पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें - ईंट भट्टे के मजदूरों ने पुलिस टीम पर किया हमला, अनूपगढ़ थाने के ASI कालूराम मीणा हुए घायल

उन्होंने बताया कि हमले के बाद हेड कांस्टेबल खुद चलते हुए बैरक से बाहर आए थे. उनकी आवाज सुनकर जेल के अन्य स्टाफ और अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद जेल प्रशासन की मदद से घायल हेड कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है. हेड कांस्टेबल पर हमले के बाद जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल और हाई सिक्योरिटी जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ भी अस्पताल पहुंचे.

बीमारी का बहानाकर हेड कांस्टेबल को बैरक में बुलाया : जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि हमलावर कैदी फरदीन और श्रवण सोनी धारा 307 समेत अन्य मामलों में विचाराधीन हैं. उन्हें कुछ महीने पहले ही जयपुर जेल से अजमेर शिफ्ट किया गया था. हमलावर कैदी फरदीन पर उदयपुर जेल में भी कैदियों पर हमला करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल राजेश को देखकर दोनों ने बीमारी का बहाना बनाया और फिर उन्हें बैरक में बुलाकर उन पर नुकीले सरिए और ब्लेड से हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें - अजब ; उदयपुर में दो माह में पुलिस पर दूसरा हमला, हिस्ट्रीशीटर ले भागे पुलिस की जीप

दोनों आरोपी कैदियों ने हेड कांस्टेबल पर दो दर्जन से अधिक वार किए. इस हमले में वर्दी पहने हेड कांस्टेबल राजेश लहूलुहान हो गए. पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी कैदियों ने भवन निर्माण में काम आने वाले सरिए को नुकीला कर अपने पास रखा था. जेल प्रशासन की ओर से हमलावर कैदी फरदीन और श्रवण के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

साफ नहीं हुई हमले की वजह : हेड कांस्टेबल राजेश कुमार पर हुए हमले के कारण को लेकर अभी अधिकारी साफ तौर पर कुछ नहीं बोल पा रहे हैं. साथ ही इस हमले ने जेल में सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, अब जेल में मोबाइल मिलने की घटना आम हो चुकी है, लेकिन हेड कांस्टेबल पर हमले की घटना ने केंद्रीय कारागार की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी महमूद खान

अजमेर. अजमेर केंद्रीय कारागार में दो कैदियों ने सोमवार को नुकीले सरिया से हेड कांस्टेबल पर हमला कर दिया, जिसमें हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती करावाया गया. वहीं, सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) महमूद खान ने पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही मामले को गंभीर मानते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस को आरोपी कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी महमूद खान ने बताया कि जेल अधीक्षक से बातचीत में जानकारी मिली है कि सेंट्रल जेल की बैरक संख्या 9 में बंद कैदी फरदीन और श्रवण ने नुकीले सरिए और ब्लेड से हेड कांस्टेबल राजेश कुमार पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें - ईंट भट्टे के मजदूरों ने पुलिस टीम पर किया हमला, अनूपगढ़ थाने के ASI कालूराम मीणा हुए घायल

उन्होंने बताया कि हमले के बाद हेड कांस्टेबल खुद चलते हुए बैरक से बाहर आए थे. उनकी आवाज सुनकर जेल के अन्य स्टाफ और अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद जेल प्रशासन की मदद से घायल हेड कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है. हेड कांस्टेबल पर हमले के बाद जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल और हाई सिक्योरिटी जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ भी अस्पताल पहुंचे.

बीमारी का बहानाकर हेड कांस्टेबल को बैरक में बुलाया : जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि हमलावर कैदी फरदीन और श्रवण सोनी धारा 307 समेत अन्य मामलों में विचाराधीन हैं. उन्हें कुछ महीने पहले ही जयपुर जेल से अजमेर शिफ्ट किया गया था. हमलावर कैदी फरदीन पर उदयपुर जेल में भी कैदियों पर हमला करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल राजेश को देखकर दोनों ने बीमारी का बहाना बनाया और फिर उन्हें बैरक में बुलाकर उन पर नुकीले सरिए और ब्लेड से हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें - अजब ; उदयपुर में दो माह में पुलिस पर दूसरा हमला, हिस्ट्रीशीटर ले भागे पुलिस की जीप

दोनों आरोपी कैदियों ने हेड कांस्टेबल पर दो दर्जन से अधिक वार किए. इस हमले में वर्दी पहने हेड कांस्टेबल राजेश लहूलुहान हो गए. पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी कैदियों ने भवन निर्माण में काम आने वाले सरिए को नुकीला कर अपने पास रखा था. जेल प्रशासन की ओर से हमलावर कैदी फरदीन और श्रवण के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

साफ नहीं हुई हमले की वजह : हेड कांस्टेबल राजेश कुमार पर हुए हमले के कारण को लेकर अभी अधिकारी साफ तौर पर कुछ नहीं बोल पा रहे हैं. साथ ही इस हमले ने जेल में सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, अब जेल में मोबाइल मिलने की घटना आम हो चुकी है, लेकिन हेड कांस्टेबल पर हमले की घटना ने केंद्रीय कारागार की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.