ETV Bharat / state

गिरिडीह में अवैध कारोबार पर शिकंजा, कोयले लदे ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार, शिकंजे में दो लॉटरी के धंधेबाज - illegal lottery business - ILLEGAL LOTTERY BUSINESS

Criminals arrested in Giridih. गिरिडीह में अवैध कारोबार के तहत पुलिस को दो सफलता मिली है. जिसमें पुलिस ने अवैध कोयले से लदे एक ट्रक को जब्त कर लिया तो दूसरी ओर अवैध रूप से लॉटरी कारोबार संचालित करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

two-people-involved-in-illegal-lottery-business-arrested-in-giridih
शिकंजे में लिए गये आरोपियों की तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 12, 2024, 10:15 PM IST

गिरिडीह: अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने अवैध कोयला से लदा एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक में अवैध रूप से 30 टन कोयला लोड कर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रक को डुमरी स्थित जीटी रोड पर कुलगो टोल प्लाजा के समीप पकड़ा लिया गया. मौके पर से पुलिस टीम ने ट्रक चालक बिहार के मोतिहारी जिला के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के कौवाहा निवासी सुनील प्रसाद उर्फ सुनील साह को गिरफ्तार किया. जिला के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी के नेतृत्व में डुमरी एवं निमियाघाट थाना के संयुक्त कार्रवाई की गई. बताया गया कि इस मामले में खान निरीक्षक गिरिडीह द्वारा ट्रक संख्या MH 34 BG 3241 के चालक, मालिक और अवैध कोयला कारोबार में शामिल धनबाद निवासी इंद्रसेन चौधरी, प्रदीप और विकास सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई.

अवैध लॉटरी धंधे में आरोपी गिरफ्तार

इधर, अवैध रूप से लॉटरी कारोबार संचालित करने की सूचना पर जिला के नगर थाना क्षेत्र के बीबीसी रोड में छापेमारी की गई. इस दौरान धंधे में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना और मुफ्फसिल थाना की संयुक्त टीम ने बीबीसी रोड निवासी अमित कुमार जायसवाल के घर पर दबिश दी. जिसमें पुलिस टीम ने अवैध लॉटरी टिकट, मोबाइल फोन और 4100 रुपये नगद जब्त किया गया. जबकि मौके पर दो धंधेबाज अमित कुमार जायसवाल और नजरुल होदा को गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि पकड़े गए आरोपी अवैध रूप से लॉटरी टिकट बेचकर जुआ का धंधा संचालित करते थे. इस मामले में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

गिरिडीह: अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने अवैध कोयला से लदा एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक में अवैध रूप से 30 टन कोयला लोड कर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रक को डुमरी स्थित जीटी रोड पर कुलगो टोल प्लाजा के समीप पकड़ा लिया गया. मौके पर से पुलिस टीम ने ट्रक चालक बिहार के मोतिहारी जिला के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के कौवाहा निवासी सुनील प्रसाद उर्फ सुनील साह को गिरफ्तार किया. जिला के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी के नेतृत्व में डुमरी एवं निमियाघाट थाना के संयुक्त कार्रवाई की गई. बताया गया कि इस मामले में खान निरीक्षक गिरिडीह द्वारा ट्रक संख्या MH 34 BG 3241 के चालक, मालिक और अवैध कोयला कारोबार में शामिल धनबाद निवासी इंद्रसेन चौधरी, प्रदीप और विकास सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई.

अवैध लॉटरी धंधे में आरोपी गिरफ्तार

इधर, अवैध रूप से लॉटरी कारोबार संचालित करने की सूचना पर जिला के नगर थाना क्षेत्र के बीबीसी रोड में छापेमारी की गई. इस दौरान धंधे में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना और मुफ्फसिल थाना की संयुक्त टीम ने बीबीसी रोड निवासी अमित कुमार जायसवाल के घर पर दबिश दी. जिसमें पुलिस टीम ने अवैध लॉटरी टिकट, मोबाइल फोन और 4100 रुपये नगद जब्त किया गया. जबकि मौके पर दो धंधेबाज अमित कुमार जायसवाल और नजरुल होदा को गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि पकड़े गए आरोपी अवैध रूप से लॉटरी टिकट बेचकर जुआ का धंधा संचालित करते थे. इस मामले में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: अनिल हत्याकांड: पुलिस रिमांड पर बैजू, हिरासत में दो रिश्तेदार, आमने-सामने बैठाकर हो रही पूछताछ

ये भी पढ़ें: डीआईजी सुरेन्द्र कुमार झा ने किया चिरकुंडा थाना का दौरा, दिए कई निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.