ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा के पास खाई में गिरी कार - CAR FALL INTO DITCH ALMORA

उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अल्मोड़ा जिले से भी कार खाई गिरने की सूचना आई है.

Etv Bharat
घटनास्थल की तस्वीर. (PHOTO- Almora Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2024, 3:37 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बड़ा हादसा हो गया. दन्या दोड़म के पास कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति कार के नीचे दब गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसका रेस्क्यू और फिर हॉस्पिटल भिजवाया.

जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार देर रात को करीब एक बजे के आसपास हुआ. कार सवार दोनों व्यक्ति हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में अल्मोड़ा जिले के दन्या दोड़म में कार बेकाबू होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई. वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर खाई में गिरी कार पर पड़ी. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.

हादसे की जानकारी मिलते ही थाना दन्या से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने कार के नीचे दबे ड्राइवर दीपक पांडे (40 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पांडे निवासी बजेठी जीजीआईसी रोड पिथौरागढ़ को जैसे-कैसे बाहर निकाला. दीपक पांडे के पैर और चेहरे पर काफी चोट आई थी. पुलिस ने तुरंत उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी भिजवाया, जहा दीपक पांडे का उपचार किया जा रहा है.

वहीं कार में सवार दूसरे व्यक्ति जीआईसी रोड निवासी नीरज जोशी पुत्र भगवती प्रसाद जोशी को हल्की चोटे आई हैं. पुलिस ने बताया कि सूचना पर तुरंत कार्रवाई की गई.

पढ़ें--

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बड़ा हादसा हो गया. दन्या दोड़म के पास कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति कार के नीचे दब गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसका रेस्क्यू और फिर हॉस्पिटल भिजवाया.

जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार देर रात को करीब एक बजे के आसपास हुआ. कार सवार दोनों व्यक्ति हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में अल्मोड़ा जिले के दन्या दोड़म में कार बेकाबू होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई. वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर खाई में गिरी कार पर पड़ी. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.

हादसे की जानकारी मिलते ही थाना दन्या से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने कार के नीचे दबे ड्राइवर दीपक पांडे (40 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पांडे निवासी बजेठी जीजीआईसी रोड पिथौरागढ़ को जैसे-कैसे बाहर निकाला. दीपक पांडे के पैर और चेहरे पर काफी चोट आई थी. पुलिस ने तुरंत उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी भिजवाया, जहा दीपक पांडे का उपचार किया जा रहा है.

वहीं कार में सवार दूसरे व्यक्ति जीआईसी रोड निवासी नीरज जोशी पुत्र भगवती प्रसाद जोशी को हल्की चोटे आई हैं. पुलिस ने बताया कि सूचना पर तुरंत कार्रवाई की गई.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.