साहिबगंज: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिहारी गांव के समीप सेवानिवृत्त फौजी सह पेट्रोल पंप व्यवसायी और उसके बहनोई को रविवार के रात अपराधियों ने अगवा कर लिया था. अपराधियों ने दोनों को हथियार के बल पर गाड़ी पर जबर बैठाया और काफी दूर ले गए. इसके बाद दोनों से लूट-पाट करने के बाद अपराधियों ने छोड़ दिया. अपराधियों की चंगुल से आजाद होने के बाद व्यवसायी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पेट्रोल पंप संचालक बाइक से अपने बहनोई के साथ लौट रहा था घर
पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार रविवार की रात पप्पू उर्फ राजेश महतो मंडरो प्रखंड के नीमगाछी मिर्जाचौकी पेट्रोल पंप पर हिसाब कर डिहारी अपने गांव जा रहा था. उसके साथ उसका बहनोई पर बाइक पर सवार था. इसी क्रम में रात 09:00 बजे के करीब चार पहिया गाड़ी में सवार पांच-छह की संख्या में अपराधी डिहारी गांव के समीप व्यवसायी के घर के समीप एनएच से बाएं रास्ते को अवरुद्ध कर गाड़ी खड़ी रखी गई थी.
अपराधियों ने घर के पास से दोनों को किया था अगवा
जैसे ही राजेश महतो ने अपनी बाइक रोकी और गाड़ी हटाने को कहा, इतने में अपराधियों ने दोनों को पकड़ लिया देसी कट्टा सटाकर गाड़ी में जबरन बैठा लिया. इस क्रम में दोनों से मारपीट भी की गई. मारपीट के बाद दोनों को अगवा कर लिया गया. उस दौरान अपराधी गाड़ी को हाजीपुर बाबूपुर दियरा जाने वाली रास्ते मखमलपुर की ओर ले गए.
परिजनों को सड़क पर बाइक देख हुआ था शक, पुलिस को दी गई थी सूचना
इधर, व्यवसायी के घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता होने लगी. परिजनों ने राजेश महतो के मोबाइल पर फोन पर लगाया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद जब परिजनों ने घर से निकलकर देखा तो एनएच 80 पर खड़ी व्यवसायी की बाइक पर नजर पड़ी. इसके बाद परिजनों को शक हुआ और परिजनों ने राजेश महतो की खोजबीन शुरू की. साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
जानकारी मिलने के बाद खोजबीन में जुटी थी पुलिस
जानकारी मिलने के बाद मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने चारों दिशाओं में दबिश दी. जिसमें बिहार के बाखरपुर थाना, पीरपैंती थाना, मिर्जाचौकी थाना, मुफस्सिल थाना, जिरवाबाड़ी थाना, नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस खोजबीन में जुट गई.
अपराधियों ने रुपये की छिनतई करने के बाद दोनों को छोड़ दिया
इधर, अपराधियों ने मखमलपुर के समीप पेट्रोल पंप व्यवसायी राजेश महतो के पास रखे 80 हजार रुपये और उसके बहनोई के पास रखे सात हजार रुपये छीन लिए. इधर, साहिबगंज पुलिस की दबिश से परेशान और छिनतई करने के बाद अपराधियों ने अगवा किए गए दोनों लोगों को मखमलपुर के समीप छोड़ कर फरार हो गए.
जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारीः थाना प्रभारी
इस संबंध में थाना प्रभारी रूपेश यादव ने बताया कि जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि अपराधी दोनों अपहृत लोगों को मखमलपुर के समीप छोड़ शहर की तरफ भागे हैं. जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
साहिबगंज: पत्थर व्यवसायी की बेटी को अगवा करने की कोशिश नाकाम, ग्रामीणों ने तीन अपराधियों को दबोचा
साहिबगंजः अपह्रत व्यवसायी अरुण साह का खेत में मिला शव, अपराधियों ने 30 लाख की मांगी थी फिरौती