ETV Bharat / state

नालंदा में जारी है तेज रफ्तार का कहर, आर्मी जवान सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत - Nalanda Road Accident

Army Jawan Died In Nalanda: बिहार के नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक आर्मी जवान की मौत हो गई है. वहीं दूसरी घटना में एक मैकेनिक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Army Jawan Died In Nalanda
नालंदा में सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2024, 5:34 PM IST

नालंदा: नालंदा में इन दिनों सड़क हादसे में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. घटना राजगीर थाना क्षेत्र ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के गेट संख्या 1 के पास की है. जहां अज्ञात एम्बुलेंस की चपेट में आने से उत्तर प्रदेश के आर्मी जवान की मौत हो गई है. जवान की पहचान सुल्तानपुर जिला के बलदीराय थाना क्षेत्र के मथन गांव निवासी रामराज के 55 वर्षीय पुत्र राजेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है.

बैंक जा रहे थे आर्मी जवान: प्लाटून कमांडर एसपी सिंह ने बताया कि सिपाही राजेंद्र प्रसाद ऑर्डर लेकर अपने पर्सनल काम से साइकिल से एसबीआई बैंक राजगीर जा रहे थे. अचानक ऑर्डनेंस फैक्ट्री के पास अज्ञात एंबुलेंस ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए. जहां से राजेंद्र प्रसाद को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी राजगीर थाना पुलिस को दी गई, जिसने शव को अपने पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

"हम लोगों को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी हालत में सिपाही राजेंद्र प्रसाद को हॉस्पिटल लेकर गए. उसके बाद डॉक्टर ने जांच बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया."-एसपी सिंह, प्लाटून कमांडर

मैकेनिक को कुचल वाहन फरार: वहीं दूसरा मामला जिले के भागन बिगहा सहायक थाना क्षेत्र बोकना गांव के पास एनएच-20 का है. जहां सड़क किनारे मैकेनिक का काम कर रहे शख्स को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. वहीं युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए सड़क जामकर प्रदर्शन किया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने की मुआवजा की मांग: प्रदर्शन करने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाकर समझा और मौके से जाम हटाया. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक की पहचान भागन बिगहा थाना क्षेत्र बीएन पहाड़ी गांव निवासी नंद किशोर रविदास के 27 वर्षीय पुत्र नीतीश रविदास के रूप में हुई है.

पढ़ें-भाई को राखी बांधने मायके जा रही थी महिला, नालंदा में सड़क हादसे में गई जान - Road Accident In Nalanda

नालंदा: नालंदा में इन दिनों सड़क हादसे में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. घटना राजगीर थाना क्षेत्र ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के गेट संख्या 1 के पास की है. जहां अज्ञात एम्बुलेंस की चपेट में आने से उत्तर प्रदेश के आर्मी जवान की मौत हो गई है. जवान की पहचान सुल्तानपुर जिला के बलदीराय थाना क्षेत्र के मथन गांव निवासी रामराज के 55 वर्षीय पुत्र राजेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है.

बैंक जा रहे थे आर्मी जवान: प्लाटून कमांडर एसपी सिंह ने बताया कि सिपाही राजेंद्र प्रसाद ऑर्डर लेकर अपने पर्सनल काम से साइकिल से एसबीआई बैंक राजगीर जा रहे थे. अचानक ऑर्डनेंस फैक्ट्री के पास अज्ञात एंबुलेंस ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए. जहां से राजेंद्र प्रसाद को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी राजगीर थाना पुलिस को दी गई, जिसने शव को अपने पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

"हम लोगों को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी हालत में सिपाही राजेंद्र प्रसाद को हॉस्पिटल लेकर गए. उसके बाद डॉक्टर ने जांच बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया."-एसपी सिंह, प्लाटून कमांडर

मैकेनिक को कुचल वाहन फरार: वहीं दूसरा मामला जिले के भागन बिगहा सहायक थाना क्षेत्र बोकना गांव के पास एनएच-20 का है. जहां सड़क किनारे मैकेनिक का काम कर रहे शख्स को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. वहीं युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए सड़क जामकर प्रदर्शन किया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने की मुआवजा की मांग: प्रदर्शन करने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाकर समझा और मौके से जाम हटाया. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक की पहचान भागन बिगहा थाना क्षेत्र बीएन पहाड़ी गांव निवासी नंद किशोर रविदास के 27 वर्षीय पुत्र नीतीश रविदास के रूप में हुई है.

पढ़ें-भाई को राखी बांधने मायके जा रही थी महिला, नालंदा में सड़क हादसे में गई जान - Road Accident In Nalanda

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.