ETV Bharat / state

बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के बाद बनास नदी में नहाने गए दो लोग पानी में डूबे, तलाश जारी - Two people drowned in Shahpura - TWO PEOPLE DROWNED IN SHAHPURA

शाहपुरा जिले में बुजुर्ग की अंतिम यात्रा में शामिल हुए दो लोग नहाने के दौरान बनास नदी में डूब गए. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश कर रही है.

TWO PEOPLE DROWNED IN BANAS RIVER,  DROWNED WHILE BATHING IN BANAS
बनास नदी में नहाने गए दो लोग पानी में डूबे. (ETV Bharat SHAHPURA)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 7:06 PM IST

भीलवाड़ाः शाहपुरा जिले के पारोली थाना क्षेत्र की कांटी गांव में बुजुर्ग की मौत के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान बनास नदी में नहाने गए दो लोग पानी में डूब गए. सूचना पर पहुंची परोली थाना पुलिस दोनों लोगों की तलाश कर रही है.

पारोली थाना प्रभारी भंवरलाल मीणा ने कहा कि थाना क्षेत्र की कांटी गांव निवासी 58 वर्षीय किसान रामसुवा लोधा अपने खेत पर पशुओं के लिए चारा काट रहा था. इस दौरान रामसुवा को जहरीले जंतु ने काट लिया. इस पर उसे कोटड़ी सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ेंः पानी में नहाने के लिए उतरे दो भाई डूबे, दोनों के शव बरामद - Two brothers drowned

नदी में नहाने गए दो लोग डूबेः थाना प्रभारी ने बताया कि कांटी गांव से मृतक किसान की अंतिम यात्रा बनास नदी के पास मोक्षधाम में पहुंची. इस दौरान अंतिम संस्कार में शामिल लोगों में से कांटी गाव निवासी 48 वर्षीय सीताराम लोधा व 36 वर्षीय बाबूलाल लोधा बनास नदी में नहाने लगे. नदी में नहाने के दौरान दोनों लोग गहरे पानी में चले गए. इसके कारण सीताराम और बाबूलाल पानी में डूब गए. दोनों के पानी में डूबने की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश कर रही है.

भीलवाड़ाः शाहपुरा जिले के पारोली थाना क्षेत्र की कांटी गांव में बुजुर्ग की मौत के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान बनास नदी में नहाने गए दो लोग पानी में डूब गए. सूचना पर पहुंची परोली थाना पुलिस दोनों लोगों की तलाश कर रही है.

पारोली थाना प्रभारी भंवरलाल मीणा ने कहा कि थाना क्षेत्र की कांटी गांव निवासी 58 वर्षीय किसान रामसुवा लोधा अपने खेत पर पशुओं के लिए चारा काट रहा था. इस दौरान रामसुवा को जहरीले जंतु ने काट लिया. इस पर उसे कोटड़ी सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ेंः पानी में नहाने के लिए उतरे दो भाई डूबे, दोनों के शव बरामद - Two brothers drowned

नदी में नहाने गए दो लोग डूबेः थाना प्रभारी ने बताया कि कांटी गांव से मृतक किसान की अंतिम यात्रा बनास नदी के पास मोक्षधाम में पहुंची. इस दौरान अंतिम संस्कार में शामिल लोगों में से कांटी गाव निवासी 48 वर्षीय सीताराम लोधा व 36 वर्षीय बाबूलाल लोधा बनास नदी में नहाने लगे. नदी में नहाने के दौरान दोनों लोग गहरे पानी में चले गए. इसके कारण सीताराम और बाबूलाल पानी में डूब गए. दोनों के पानी में डूबने की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.