लखनऊ: राजधानी के चौक स्थित पाटा नाला ओवरब्रिज पर रविवार को तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर स्कूटी सवार एलआईसी कर्मी मोहित शर्मा (30) की मौत हो गई. वहीं, पीजीआई स्थित किसान पथ पर सड़क हादसे में इलेक्ट्रीशियन आशीष कुमार गौतम की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आलमबाग गोपालपुरी निवासी मोहित शर्मा (30) एलआईसी में परिवीक्षाधीन विकास अधिकारी (पीडीओ) के पद पर कार्यरत थे. भाई संजू के मुताबिक, मोहित रविवार सुबह चौक स्थित कार्यालय गए थे. दोपहर में वह स्कूटी से घर लौट रहे थे. वह पाटा नाला ओवरब्रिज पर पहुंचे ही थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं, कार सवार मौके से फरार हो गया. तीन भाइयों में मोहित सबसे बड़ा था. मोहित की अगले साल शादी होनी थी, जिसके लिए परिवार तैयारी कर रहा था. इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय के मुताबिक, मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से इलेक्ट्रीशियन की मौत: पीजीआई के पंचम खेड़ा डूडा कॉलोनी निवासी इलेक्ट्रीशियन आशीष कुमार गौतम (34) मूलरूप से वह गोसाईंगंज के अमेठी बसरहिया के रहने वाले थे. रविवार रात काम कर वह बाइक से घर लौट रहे थे. वह किसान पथ पर मोहिद्दीनपुर गांव के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से वह बाइक समेत सड़क किनारे खंती में जा गिरे. पुलिसकर्मियों ने उन्हें ट्रामा सेंटर भेजवाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिवार में पत्नी पिंकी व दो बेटे अंश व अयांश हैं.
इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से इलेक्ट्रीशियन आशीष कुमार गौतम (34) की मौत हो गई. पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल
यह भी पढ़ें: ई रिक्शा की टक्कर से ड्यूटी से वापस घर लौट रहे व्यक्ति व वेकाबू बाइक की टक्कर से युवक की मौत, FIR दर्ज