ETV Bharat / state

लोहरदगा में अलग-अलग घटनाओं में दो की गई जान. संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, युवती ने की आत्महत्या - Two person died - TWO PERSON DIED

Two person died in Lohardaga. लोहरदगा में दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई. पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है. परिजनों के बयान लिए गए हैं.

Two person died in Lohardaga
मृतक के परिजन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 30, 2024, 10:40 AM IST

लोहरदगा: जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई है. सूचना मिलने के बाद संबंधित थाने की पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पहली घटना में एक युवती की मौत हुई है, जबकि दूसरी घटना में एक युवक की मौत हुई है. इस मामले में पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की बिंदुवार जांच कर रही है.

कुएं से बरामद हुआ शव

जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही चटकपुर गांव में पुलिस ने एक युवक सुखराम उरांव का शव उसके घर के समीप स्थित कुएं से बरामद किया है. सुखराम पांच दिन पूर्व दूसरे राज्य से काम कर अपने गांव लौटा था. दो दिनों तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. परिजन और ग्रामीण भी सुखराम की काफी खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच घर के समीप स्थित कुएं में उसका शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. सेन्हा थाना प्रभारी अजीत कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

युवती ने की आत्महत्या

वहीं भंडरा थाना क्षेत्र के तेतरपोखा गांव में एक युवती निकहत परवीन ने आत्महत्या कर ली. निकहत ने पहले अपने घर में आराम से बैठकर आम खाया और फिर अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली. जब उसकी मां पड़ोस से घर लौटी तो उसे अपनी बेटी के आत्महत्या करने की जानकारी हुई. जिसके बाद उसने मामले की जानकारी पड़ोस के लोगों को दी. सूचना मिलने के बाद भंडरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि मामले में परिजनों का बयान ले लिया गया है. जांच के बाद ही आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

यह भी पढ़ें: लोहरदगा में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत, एक अन्य बच्ची झुलसी

यह भी पढ़ें: स्कूटी से घूमने निकले थे दो दोस्त... और हो गये रफ्तार की शिकार! - Road accident in Lohardaga

यह भी पढ़ें: लोहरदगा में हाथियों के हमले से बचने के चक्कर में कुएं में गिरा युवक, डूबने से हो गई मौत - Elephant Attack In Lohardaga

लोहरदगा: जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई है. सूचना मिलने के बाद संबंधित थाने की पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पहली घटना में एक युवती की मौत हुई है, जबकि दूसरी घटना में एक युवक की मौत हुई है. इस मामले में पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की बिंदुवार जांच कर रही है.

कुएं से बरामद हुआ शव

जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही चटकपुर गांव में पुलिस ने एक युवक सुखराम उरांव का शव उसके घर के समीप स्थित कुएं से बरामद किया है. सुखराम पांच दिन पूर्व दूसरे राज्य से काम कर अपने गांव लौटा था. दो दिनों तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. परिजन और ग्रामीण भी सुखराम की काफी खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच घर के समीप स्थित कुएं में उसका शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. सेन्हा थाना प्रभारी अजीत कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

युवती ने की आत्महत्या

वहीं भंडरा थाना क्षेत्र के तेतरपोखा गांव में एक युवती निकहत परवीन ने आत्महत्या कर ली. निकहत ने पहले अपने घर में आराम से बैठकर आम खाया और फिर अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली. जब उसकी मां पड़ोस से घर लौटी तो उसे अपनी बेटी के आत्महत्या करने की जानकारी हुई. जिसके बाद उसने मामले की जानकारी पड़ोस के लोगों को दी. सूचना मिलने के बाद भंडरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि मामले में परिजनों का बयान ले लिया गया है. जांच के बाद ही आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

यह भी पढ़ें: लोहरदगा में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत, एक अन्य बच्ची झुलसी

यह भी पढ़ें: स्कूटी से घूमने निकले थे दो दोस्त... और हो गये रफ्तार की शिकार! - Road accident in Lohardaga

यह भी पढ़ें: लोहरदगा में हाथियों के हमले से बचने के चक्कर में कुएं में गिरा युवक, डूबने से हो गई मौत - Elephant Attack In Lohardaga

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.