गिरिडीहः जिले के अलग अलग थाना इलाके में एक महिला समेत दो की मौत हो गई है. पहली घटना पचम्बा थाना इलाके के पेसराबहियार की है. यहां प्रभु दास नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई. प्रभु दो दिनों पूर्व घर के बाहर घायलवस्था में मिला था. बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद मृतक के घरवालों और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पचम्बा पुलिस इंस्पेक्टर मंटू कुमार पहुंचे और लोगों से बात की. परिजनों का आरोप था कि प्रभु पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था, जिससे प्रभु घायल था. इस बीच पुलिस पदाधिकारी ने लोगों को समझाते हुए जाम हटाया और उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिया.
महिला के सिर पर धारदार हथियार से वार
दूसरी घटना हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया की है. यहां एक महिला के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया. वार उस वक्त किया गया जब महिला मवेशियों को चारा देने जा रही थी. महिला की पहचान मुस्तकीम अंसारी की पच्चास वर्षीय पत्नी रविया खातून के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर दल-बल के साथ मौके पर पहुंची हीरोडीह पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया.
इधर मृतका के परिजनों ने पुलिस को घटना की आपबीती सुनाकर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का कहना है कि महिला मवेशियों को चारा दे रही थी. इसी बीच पूर्व से घात लगाकर बैठे हमलवारों ने पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इधर मृतका के पुत्र शहजाद ने अपने चाचा समेत अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि हत्या हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः
शक, रंजिश और कत्ल! आखिर क्यों, पति ने ले ली युवक की जान - Youth Murder in Gumla