ETV Bharat / state

मोतिहारी में तेज रफ्तार का कहर, दो बाइक की टक्कर में दो की मौत, दो की हालत नाजुक - Accident In Motihari - ACCIDENT IN MOTIHARI

MOTIHARI ROAD ACCIDENT: मोतिहारी में तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदारी थी कि बाइक चला रहे युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग जख्मी हो गए. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Accident In Motihari
मोतिहारी में सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2024, 7:45 AM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे खड़ी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक चला रहे युवक के साथ सड़क किनारे खड़ी बाइक पर बैठे युवक की भी मौत हो गई. वहीं इस घटना में दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दो की मौत, दो जख्मी: घटना सुगौली थाना क्षेत्र के सिकरहना पुल के पास की है. मृतक की पहचान सुगौली नगर पंचायत के कानू टोला वार्ड नंबर 15 के रहने वाले 45 वर्षीय रामजी साह और मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी निवासी अनुभव कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल नगर थाना ने चांदमारी निवासी करण कुमार और सुगौली ने नगर पंचायत में वार्ड 15 के गुड्डू साह हैं. जख्मियों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हुई है, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है.

"घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."-अमित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, सुगौली

कैसे हुई दो बाइक की टक्कर?: प्रत्यक्षदर्शी मो. फिरोज ने बताया कि वह सड़क किनारे रामजी साह और गुड्डू से बात कर रहा था. इसी दौरान छपवा के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन दोनों को पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर लगने के बाद रामजी साह और बाइक चला रहे युवक अनुभव कुमार की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई. जबकि गुड्डू और करण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

"बाइक की रफ्तार 100 से अधिक थी, जब टक्कर हुई तो काफी तेज आवाज हुआ. बाइक के आगे का पूरा हिस्सा चकना चूर हो गया है. बाइक पर दो युवक बैठे थे. वहीं तेज रफ्तार होने के कारण ही चालक का बाइक पर नियंत्रण नहीं रहा."- मो. फिरोज, प्रत्यक्षदर्शी

पढ़ें-मोतिहारी में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस जीप पलटी, दारोगा का पिस्टल गायब, ड्राइवर की मौत - Motihari Road Accident

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे खड़ी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक चला रहे युवक के साथ सड़क किनारे खड़ी बाइक पर बैठे युवक की भी मौत हो गई. वहीं इस घटना में दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दो की मौत, दो जख्मी: घटना सुगौली थाना क्षेत्र के सिकरहना पुल के पास की है. मृतक की पहचान सुगौली नगर पंचायत के कानू टोला वार्ड नंबर 15 के रहने वाले 45 वर्षीय रामजी साह और मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी निवासी अनुभव कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल नगर थाना ने चांदमारी निवासी करण कुमार और सुगौली ने नगर पंचायत में वार्ड 15 के गुड्डू साह हैं. जख्मियों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हुई है, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है.

"घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."-अमित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, सुगौली

कैसे हुई दो बाइक की टक्कर?: प्रत्यक्षदर्शी मो. फिरोज ने बताया कि वह सड़क किनारे रामजी साह और गुड्डू से बात कर रहा था. इसी दौरान छपवा के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन दोनों को पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर लगने के बाद रामजी साह और बाइक चला रहे युवक अनुभव कुमार की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई. जबकि गुड्डू और करण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

"बाइक की रफ्तार 100 से अधिक थी, जब टक्कर हुई तो काफी तेज आवाज हुआ. बाइक के आगे का पूरा हिस्सा चकना चूर हो गया है. बाइक पर दो युवक बैठे थे. वहीं तेज रफ्तार होने के कारण ही चालक का बाइक पर नियंत्रण नहीं रहा."- मो. फिरोज, प्रत्यक्षदर्शी

पढ़ें-मोतिहारी में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस जीप पलटी, दारोगा का पिस्टल गायब, ड्राइवर की मौत - Motihari Road Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.