भरतपुर : जिले के उच्चैन कस्बे में बीती देर रात को दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. शुक्रवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए.
आमने-सामने हुई भिड़ंत : उच्चैन थाने के एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि कस्बा के जीएसएस के पास दो बाइक आपस में टकरा गई हैं. मौके पर जाकर देखा तो दो बाइकों के आमने-सामने भिड़ंत होने से दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना में मरने वालों में मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले निवासी राजेश कुशवाह (60) और भरतपुर के निवासी गोविंद सिंह (34) थे.
इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, मां की मौत, बेटा घायल - Road Accident in Dholpur
रात को दोनों मृतकों के शवों अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए. घटना के तुरंत बाद परिजनों को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि राजेश कुशवाहा मोबाइल टावर पर काम करता था और रात को इंस्पेक्शन कर भरतपुर लौट रहा था. उसी समय यह दुर्घटना हो गई. दुर्घटना में दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिन्हें उच्चैन थाने में रखवाया गया है.