ETV Bharat / state

लोहरदगा में गणेश पूजा उत्सव को लेकर हुआ विवाद, पूजा स्थल को लेकर दो पक्ष में मारपीट - fight over Ganesh puja place - FIGHT OVER GANESH PUJA PLACE

Fight in lohardaga लोहरदगा में मामूली सी बात को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई. घटना शहरी क्षेत्र में हुई है. पूजा स्थल को लेकर यह विवाद हुआ है. पुलिस ने विवाद सुलझाने की कोशिश की. फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Two parties fight over Ganesh puja place in Lohardaga
लोहरदगा थाना (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2024, 7:45 AM IST

लोहरदगा: शहरी क्षेत्र में गणेश पूजा उत्सव को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है, पुलिस द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है.

बैठक के दौरान हुआ विवाद
धार्मिक संवेदनशीलता के मामले में लोहरदगा जिला बेहद संवेदनशील है. लोहरदगा में फिर एक बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद कथित तौर पर मारपीट की घटना भी हुई है. जिसके बाद बात और बढ़ गई. मामला पुलिस तक भी पहुंचा है. पुलिस दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद वाल्मीकि नगर में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मामले को लेकर एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा का कहना है कि मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों को समझाया जा रहा है. फिलहाल स्थिति सामान्य है.

बताया जाता है कि लोहरदगा शहरी क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में गणेश पूजा स्थल को लेकर आयोजन समिति और हिंदू संगठन के लोगों की बैठक चल रही थी. तभी मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग वहां पहुंच गए और पूजा स्थल को बदलने की बात कहने लगे. इसके बाद स्थल बदलने को लेकर सहमति भी बन गई थी, परंतु तभी अचानक से बात बढ़ गई. हो-हल्ला होने लगा. कुछ लोग जमा हो गए और मारपीट पर उतारु हो गए.

मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि पूजा स्थल को अंदर गली में किया जाए. इसी बात को लेकर विवाद था. अचानक से स्थिति गंभीर हो गई और कथित तौर पर कुछ लोगों को घेर कर मारपीट भी की गई. जिसके बाद सूचना सदर थाना पुलिस को मिली. सदर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले को संभाला. इस मामले में सदर थाना में हिंदू पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही थी. विवाद की स्थिति उत्पन्न होने के बाद लोहरदगा सदर थाना में काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे. सदर थाना पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था. शहर में इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है.

लोहरदगा: शहरी क्षेत्र में गणेश पूजा उत्सव को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है, पुलिस द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है.

बैठक के दौरान हुआ विवाद
धार्मिक संवेदनशीलता के मामले में लोहरदगा जिला बेहद संवेदनशील है. लोहरदगा में फिर एक बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद कथित तौर पर मारपीट की घटना भी हुई है. जिसके बाद बात और बढ़ गई. मामला पुलिस तक भी पहुंचा है. पुलिस दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद वाल्मीकि नगर में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मामले को लेकर एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा का कहना है कि मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों को समझाया जा रहा है. फिलहाल स्थिति सामान्य है.

बताया जाता है कि लोहरदगा शहरी क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में गणेश पूजा स्थल को लेकर आयोजन समिति और हिंदू संगठन के लोगों की बैठक चल रही थी. तभी मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग वहां पहुंच गए और पूजा स्थल को बदलने की बात कहने लगे. इसके बाद स्थल बदलने को लेकर सहमति भी बन गई थी, परंतु तभी अचानक से बात बढ़ गई. हो-हल्ला होने लगा. कुछ लोग जमा हो गए और मारपीट पर उतारु हो गए.

मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि पूजा स्थल को अंदर गली में किया जाए. इसी बात को लेकर विवाद था. अचानक से स्थिति गंभीर हो गई और कथित तौर पर कुछ लोगों को घेर कर मारपीट भी की गई. जिसके बाद सूचना सदर थाना पुलिस को मिली. सदर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले को संभाला. इस मामले में सदर थाना में हिंदू पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही थी. विवाद की स्थिति उत्पन्न होने के बाद लोहरदगा सदर थाना में काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे. सदर थाना पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था. शहर में इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है.

ये भी पढ़ेंः

एनटीपीसी के तानाशाह रवैया के विरुद्ध हड़ताल के दौरान पुलिस और रैयतों के बीच झड़प, कई घायल - Police villager clash

धनबाद में आपसी रंजिश में पहले हुई मारपीट, फिर कर दी फायरिंग, युवक को लगी गोली - youth shot in firing

मजदूर से मारपीट कर छीने पैसे, पुलिस पर आरोपी को छोड़ने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.