भरतपुर: दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-मऊ-जोधपुर के बीच दो जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ये ट्रेन भरतपुर में भी ठहराव करेंगी.
कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 04815/04816, जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल का 6 अगस्त से संचालन शुरू किया गया है. यह 26 नवंबर तक 8 फेरे संचालित करेगी. यह ट्रेन जोधपुर से हर रविवार को शाम 5.30 बजे रवाना होकर भरतपुर स्टेशन पर रात 02.08 बजे आगमन व 02.10 बजे प्रस्थान कर सोमवार को रात 11.20 बजे मऊ पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में मऊ से (08.10.2024 से 26.11.2024 तक) प्रत्येक मंगलवार को सुबह 4 बजे रवाना कर भरतपुर स्टेशन पर रात 9.55 बजे आगमन व 9.57 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी. इस गाड़ी में 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 एसएलआर सहित कुल 20 कोच हैं.
इसी तरह गाड़ी संख्या 04823/04824, जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अगस्त से 2 दिसंबर, 2024 तक संचालित होगी. यह ट्रेन जोधपुर से 05.10.2024 से 30.11.2024 तक (09 फेरे) प्रत्येक शनिवार को शाम 5.30 बजे रवाना होकर भरतपुर स्टेशन पर रात 02.08 बजे आगमन व 02.10 बजे प्रस्थान कर रविवार को रात 11.20 बजे मऊ पहुंचेगी. वापसी में मऊ से 07.10.2024 से 02.12.2024 तक (09 फेरे) प्रत्येक सोमवार को सुबह 4 बजे प्रस्थान कर भरतपुर स्टेशन पर रात 9.55 बजे आगमन व रात 9.57 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी. इस गाड़ी में 4 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 एसएलआर सहित कुल 18 कोच हैं.
इन स्टेशनों पर ठहराव: जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल का ठहराव पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, मंडावर महुवा रोड, खेडली, नदबई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़ व मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर रहेगा.