गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में खनन कार्य में लगे वाहनों में आग लगाने वाले दो नक्सली समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों नक्सली समर्थकों की पहचान सेरेंगदाग निवासी जयनाथ खेरवार और शेरका मैला पाठ निवासी सुनील उरांव के रूप में हुई है.
घटना 8 जनवरी की है. जब घाघरा थाना क्षेत्र सतकोनवा पिकेट अंतर्गत सेरेंगदाग भैस बाथइन माइंस के खनन कार्य में लगे हुए सात वाहनों को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया था. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही थी, जिसके तहत पुलिस को ये सफलता मिली है.
इस मामले को लेकर गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने अपने कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस कांड को माओवादी के सबजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते के द्वारा अंजाम दिया गया था. इस मामले में उसका समर्थन करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार जयनाथ की मां M2 कंपनी में खाना बनाने का काम करती थीं. कंपनी के द्वारा काफी दिनों से करीब 2 लाख रुपए का भुगतान जयनाथ की मां को नहीं किया गया था, जिस वजह से वह नाराज भी था. इसके बाद सुनील उरांव के सहयोग से रविंद्र गंझू और उसके दस्ते के माध्यम से संयंत्र कर इस घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में इस्तमाल हुई स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.