ETV Bharat / state

दिल्ली में डेंगू से दो और मौत, इस साल डेंगू से मरने वालों की संख्या हुई 5, हालात अब भी डरावने - DEATH DUE TO DENGUE IN DELHI

-दिल्ली में डेंगू से दो और लोगों की मौत -अब तक 5 लोगों की जान ले चुका डेंगू -अस्पतालों में डेंगू के 6000 नए केस

डेंगू से दिल्ली में दो और मौत, नये केसों की संख्या 6 हजार तक पहुंची
डेंगू से दिल्ली में दो और मौत, नये केसों की संख्या 6 हजार तक पहुंची (Dengue in Delhi)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2024, 1:07 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 3:56 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेंगू तेजी से फैल रहा है. एमसीडी ने दो और मरीजों की डेंगू से मौत की पुष्टि की है. डेथ रिव्यू कमेटी के पास इन दोनों का मामला लंबित था. इन दो मौत की पुष्टि दिल्ली नगर निगम ने भी कर दी है. दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अब इन दो लोगों की मौत को मिलाकर इस साल दिल्ली में डेंगू से कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अगर दिल्ली में डेंगू के अब तक आए मामलों की बात करें तो दिल्ली में डेंगू के मामलों की संख्या 6000 को पार कर गई है.

एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 273 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले भी पिछले हफ्ते मिले हैं. पिछले सप्ताह मलेरिया के सात और चिकनगुनिया के 13 मामले सामने आए हैं. नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार अब मौसम बदल रहा है. जगह-जगह घरों एवं घर के बाहर नालियों में रुके हुए पानी की वजह से मच्छर पनपने के कारण डेंगू के मामले सामने आए हैं.

बता दें कि दिल्ली में अगस्त माह से डेंगू के मामलों के बढ़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ था वह अभी तक जारी है. अगस्त माह में दिल्ली में डेंगू के 256 नए मामले सामने आए थे. उसके बाद से डेंगू के मरीजों के बढ़ने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि वह अभी तक जारी है.

महीना डेंगू के मामले
अगस्त 2024256
सितंबर 20241052
अक्टूबर 2024700
नवंबर 2024500
दिसंबर (पहला वीक)273

अगस्त के बाद सितंबर माह में भी चार गुना ज्यादा डेंगू के नए मामले सामने आए थे. सितंबर महीने में डेंगू के नए मामलों की संख्या 1052 रही थी. वहीं, उसके बाद अक्टूबर में अभी डेंगू के मामलों की संख्या 700 से ज्यादा रही थी. पहले सप्ताह में ही डेंगू के 485 मामले सामने आए थे. इसके बाद नवंबर में भी डेंगू के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, दिसंबर के पहले सप्ताह में भी डेंगू के नए मरीजों की संख्या 273 रही है. इस तरह साफ है कि राजधानी दिल्ली में अभी भी डेंगू का प्रकोप जारी है. इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. दिल्ली नगर निगम की टीमें अभी भी घरों में डेंगू के लार्वा, रुके हुए पानी और दवाई के छिड़काव का काम कर रही हैं और लोगों को लगातार डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- MCD Report: 2024 में अब तक डेंगू के 4,533 मामले आए सामने, 3 की मौत; 2023 में दर्ज हुए थे दोगुने केस

Delhi: दिल्ली में तेजी से फैल रहा डेंगू, तीन हफ्ते में मिले 1450 नए मरीज, जानिए क्या कह रहे डॉक्टर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेंगू तेजी से फैल रहा है. एमसीडी ने दो और मरीजों की डेंगू से मौत की पुष्टि की है. डेथ रिव्यू कमेटी के पास इन दोनों का मामला लंबित था. इन दो मौत की पुष्टि दिल्ली नगर निगम ने भी कर दी है. दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अब इन दो लोगों की मौत को मिलाकर इस साल दिल्ली में डेंगू से कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अगर दिल्ली में डेंगू के अब तक आए मामलों की बात करें तो दिल्ली में डेंगू के मामलों की संख्या 6000 को पार कर गई है.

एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 273 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले भी पिछले हफ्ते मिले हैं. पिछले सप्ताह मलेरिया के सात और चिकनगुनिया के 13 मामले सामने आए हैं. नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार अब मौसम बदल रहा है. जगह-जगह घरों एवं घर के बाहर नालियों में रुके हुए पानी की वजह से मच्छर पनपने के कारण डेंगू के मामले सामने आए हैं.

बता दें कि दिल्ली में अगस्त माह से डेंगू के मामलों के बढ़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ था वह अभी तक जारी है. अगस्त माह में दिल्ली में डेंगू के 256 नए मामले सामने आए थे. उसके बाद से डेंगू के मरीजों के बढ़ने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि वह अभी तक जारी है.

महीना डेंगू के मामले
अगस्त 2024256
सितंबर 20241052
अक्टूबर 2024700
नवंबर 2024500
दिसंबर (पहला वीक)273

अगस्त के बाद सितंबर माह में भी चार गुना ज्यादा डेंगू के नए मामले सामने आए थे. सितंबर महीने में डेंगू के नए मामलों की संख्या 1052 रही थी. वहीं, उसके बाद अक्टूबर में अभी डेंगू के मामलों की संख्या 700 से ज्यादा रही थी. पहले सप्ताह में ही डेंगू के 485 मामले सामने आए थे. इसके बाद नवंबर में भी डेंगू के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, दिसंबर के पहले सप्ताह में भी डेंगू के नए मरीजों की संख्या 273 रही है. इस तरह साफ है कि राजधानी दिल्ली में अभी भी डेंगू का प्रकोप जारी है. इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. दिल्ली नगर निगम की टीमें अभी भी घरों में डेंगू के लार्वा, रुके हुए पानी और दवाई के छिड़काव का काम कर रही हैं और लोगों को लगातार डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- MCD Report: 2024 में अब तक डेंगू के 4,533 मामले आए सामने, 3 की मौत; 2023 में दर्ज हुए थे दोगुने केस

Delhi: दिल्ली में तेजी से फैल रहा डेंगू, तीन हफ्ते में मिले 1450 नए मरीज, जानिए क्या कह रहे डॉक्टर

Last Updated : Dec 10, 2024, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.