अनूपगढ़. जिले के श्रीविजयनगर थाना इलाके में रविवार को दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों बदमाशों ने एक महिला की कान की बालियां छीनने के लिए चाकू से वार किया. घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई है.
श्रीविजयनगर थाना प्रभारी गोविंद राम बिश्नोई ने बताया कि मामला जैतसर के नजदीक गांव 3JKM का है. जहां दोनों बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि गांव में यह महिला अपने घर में कार्य कर रही थी कि अचानक दो बदमाश घर की दीवार फांद कर घुस गए और महिला की बालियां छीनने की कोशिश करने लगे. महिला के विरोध जताने पर उन्होंने चाकू से हमला कर दिया और दोनों बदमाश बालियां चीन कर फरार हो गए. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और गांव के सरपंच ने महिला को श्रीविजयनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान इस महिला की मौत हो गई.
पुलिस ने करवाई नाकाबंदी: घटना के दौरान सूचना मिलने पर श्रीविजयनगर थाना प्रभारी गोविन्द राम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हालत का जायजा लिया. पुलिस ने दोनों बदमाशों के बारे में सुराग जुटाए और दोनों को पड्कने के लिए नाकाबंदी करवाई. दोनों बदमाश बाइक पर आये थे और दोनों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. थाना प्रभारी गोविन्द राम ने बताया कि महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने डॉग स्क्वायड से मौके की जांच करवाई और सुराग जुटाने का प्रयास किया.