ETV Bharat / state

लूटपाट के लिए दो बदमाशों ने महिला पर चाकू से किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत - miscreants stabbed woman for loot - MISCREANTS STABBED WOMAN FOR LOOT

अनूपगढ़ जिले में दो बदमाशों ने एक महिला की कान की बालियां छीनने के लिए उस पर चाकू से हमला कर दिया जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई. इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.

Injured woman died during treatment
घायल महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम (ETV Bharat Sriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 5, 2024, 6:15 PM IST

अनूपगढ़. जिले के श्रीविजयनगर थाना इलाके में रविवार को दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों बदमाशों ने एक महिला की कान की बालियां छीनने के लिए चाकू से वार किया. घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई है.

श्रीविजयनगर थाना प्रभारी गोविंद राम बिश्नोई ने बताया कि मामला जैतसर के नजदीक गांव 3JKM का है. जहां दोनों बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि गांव में यह महिला अपने घर में कार्य कर रही थी कि अचानक दो बदमाश घर की दीवार फांद कर घुस गए और महिला की बालियां छीनने की कोशिश करने लगे. महिला के विरोध जताने पर उन्होंने चाकू से हमला कर दिया और दोनों बदमाश बालियां चीन कर फरार हो गए. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और गांव के सरपंच ने महिला को श्रीविजयनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान इस महिला की मौत हो गई.

पढ़ें: स्कूल से घर लौट रही शिक्षिका को बदमाश ने किया अधमरा, गहनों को लूट हुआ फरार - Jewelery Looted To Teacher

पुलिस ने करवाई नाकाबंदी: घटना के दौरान सूचना मिलने पर श्रीविजयनगर थाना प्रभारी गोविन्द राम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हालत का जायजा लिया. पुलिस ने दोनों बदमाशों के बारे में सुराग जुटाए और दोनों को पड्कने के लिए नाकाबंदी करवाई. दोनों बदमाश बाइक पर आये थे और दोनों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. थाना प्रभारी गोविन्द राम ने बताया कि महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने डॉग स्क्वायड से मौके की जांच करवाई और सुराग जुटाने का प्रयास किया.

अनूपगढ़. जिले के श्रीविजयनगर थाना इलाके में रविवार को दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों बदमाशों ने एक महिला की कान की बालियां छीनने के लिए चाकू से वार किया. घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई है.

श्रीविजयनगर थाना प्रभारी गोविंद राम बिश्नोई ने बताया कि मामला जैतसर के नजदीक गांव 3JKM का है. जहां दोनों बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि गांव में यह महिला अपने घर में कार्य कर रही थी कि अचानक दो बदमाश घर की दीवार फांद कर घुस गए और महिला की बालियां छीनने की कोशिश करने लगे. महिला के विरोध जताने पर उन्होंने चाकू से हमला कर दिया और दोनों बदमाश बालियां चीन कर फरार हो गए. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और गांव के सरपंच ने महिला को श्रीविजयनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान इस महिला की मौत हो गई.

पढ़ें: स्कूल से घर लौट रही शिक्षिका को बदमाश ने किया अधमरा, गहनों को लूट हुआ फरार - Jewelery Looted To Teacher

पुलिस ने करवाई नाकाबंदी: घटना के दौरान सूचना मिलने पर श्रीविजयनगर थाना प्रभारी गोविन्द राम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हालत का जायजा लिया. पुलिस ने दोनों बदमाशों के बारे में सुराग जुटाए और दोनों को पड्कने के लिए नाकाबंदी करवाई. दोनों बदमाश बाइक पर आये थे और दोनों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. थाना प्रभारी गोविन्द राम ने बताया कि महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने डॉग स्क्वायड से मौके की जांच करवाई और सुराग जुटाने का प्रयास किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.