बूंदी. जिले के तालेड़ा उपखंड के डाबी थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में सोमवार को एक बड़ा हादसा पेश आया. यहां बंद खदान में नहाने गए दो चचेरे भाई-बहन की पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर डाबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दोनों शव सौंप दिए गए.
थाना अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि सुबह कंट्रोल रूम से घटना की सूचना मिली थी. कंट्रोल रूम की ओर से बताया गया कि राजपुरा गांव में दो नाबालिग भाई-बहन खान में डूब गए हैं. सूचना पर पुलिस राजपुरा गांव पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को खदान से बाहर निकाला गया. इसके बाद दोनों शवों को डाबी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत दोनों बच्चों को मृतक घोषित कर दिया. बच्चों की पहचान रोहित पुत्र राज कुमार मेघवाल (14) निवासी राजपुरा और द्रौपदी बाई पुत्री प्रकाश मेघवाल (16) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें - इंदिरा गांधी नहर में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत
थाना अधिकारी ने बताया कि बंद पड़ी खदानों में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. खनिज विभाग को पत्र लिखकर इस मामले से अवगत कराया जाएगा. साथ ही कहा जाएगा कि जिन खदानों का एग्रीमेंट खत्म हो चुका है. उनके मालिक खदानों को वापस भरवा दें, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके. वहीं, जिन खदानों में पानी भरा है और उनका एग्रीमेंट अवधि अब भी बाकी है, वो खदानों के बाहर तारबाड़ा करवाएं. नायब तहसीलदार डाबी बाबूदास स्वामी ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को चिरंजीवी योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.