रांची: लैंड स्कैम मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा चल रही पूछताछ के बीच तीन मिनी बसें सीएम आवास में घुसी हैं. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अगर ईडी की टीम सीएम के खिलाफ कोई एक्शन लेती है तो सीएम आवास में पहले से मौजूद सभी विधायक दोनों मिनी बसों में सवार होकर राजभवन जा सकते हैं. इससे साफ है कि आने वाले समय में रांची में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है. इसकी पहली प्लॉटिंग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से की गई है.
उन्होंने पूछताछ के बीच ही एसटी-एससी थाना में प्रवर्तन निदेशालय के एडिशनल डिप्टी डायरेक्टर कपिल राज समेत अन्य अफसरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी गैर मौजूदगी में कैसे दिल्ली स्थित आवास को सर्च किया गया. इस घटनाक्रम के बाद इस बात की भी चर्चा हो रही है कि अगर सीएम के खिलाफ कोई एक्शन होता है तो पूछताछ के लिए पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.
जाहिर है कि अगर ऐसा होता है तो विधि व्यवस्था का गंभीर मसला खड़ा हो सकता है. इधर हालिया घटनाक्रम के बीच सीएम आवास के सामने तैनात जिला पुलिस, जैप, रैप, आईआरबी जवान एक्टिवेट हो गए हैं. सीएम आवास से लगे एक लेन को पूरी तरह से सुरक्षा किले में तब्दील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
सीएम हेमंत सोरेन ने SC-ST थाने में ईडी के अधिकारियों पर किया केस
लाव - लश्कर के साथ सीएम आवास पहुंची ईडी, जमीन घोटाला मामले में सीएम से दूसरी बार पूछताछ
सीएम आवास पर ईडी, मोरहाबादी मैदान में पारंपरिक हथियार के साथ जुटे झामुमो कार्यकर्ता