ETV Bharat / state

रामगढ़ से कोढ़ा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, खुलजी पाउडर फेंककर करते थे लूटपाट - CRIMINAL ARRESTED

रामपुर में खुजली पाउडर फेंककर वारदात को अंजाम देने वाले कोढ़ा गैंग के दो सदस्य को बाइक समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
रामगढ़ पुलिस द्वारा शिकंजे में लिये गये अभियुक्त (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2024, 8:00 PM IST

रामगढ़: अलकुसी (खुजली करने वाला पौधा) पाउडर फेंक छिनतई की वारदात को अंजाम देने वाले कोढ़ा गैंग के दो सदस्य को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से खुजली वाला पाउडर समेत कई सामग्री बरामद की गयी है.

इस मौके पर दो चोरी की बाइक, चार मोबाइल, अलकुसी का पाउडर और बाइक खोलने की मास्टर चाभी के अलावा फर्जी आधार कार्ड और करीब छत्तीस सौ रुपये नकद बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस के मुताबिक जनवरी से अब तक इन दोनों ने लगभग 18 कांडों को अंजाम दिया है.

रामगढ़ से कोढ़ा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार (ईटीवी भारत)

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ थाना के कोठार महतो पेट्रोल पंप के पास लाहरबारी कोढ़ा गिरोह के दो सक्रिय सदस्य किराए का कमरा लेकर रह रहे हैं. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त दीपावली के अवसर पर रामगढ़ में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम ने छापेमारी कर कटिहार के रहने वाले मोनू कुमार यादव और सोनू कुमार यादव को पकड़ लिया है.

उनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह कोढ़ा गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. पिछले एक वर्ष में कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़ और बोकारो जिले के कई जगह पर चैन छिनतई, बैंक से रुपए ले जा रहे व्यक्ति से रुपयों से भरा बैग की छिनतई के साथ बाईक की भी चोरी कर चुके हैं.

polioce-investigatin-two-arrested-criminal-korha-gang-ramgarh
अभियुक्तों के पास से बरामद सामग्री (polioce-investigatin-two-arrested-criminal-korha-gang-ramgarh)

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस वरदात की जानकारी दी. जब दोनों युवक से पूछताछ हुई तो उनके द्वारा बताया गया कि वे लोग रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, सहित अन्य जिले में जाकर वहां बैंकों में घुसकर रुपए निकालने वाले लोगों की रेकी करते थे. जो व्यक्ति या महिला अधिक रुपए निकाल कर ले जाते थे. उसका बैंक से ही मोटरसाइकिल से पीछा करते थे और मौका पाते ही पैसा सहित बैग को झपटा मार लेते थे. इस दौरान ही अपने पास रखी अलकुसी के पाउडर को उस व्यक्ति के शरीर पर फेंक देते थे. जिससे उस व्यक्ति के शरीर पर खुजली होने लगता था, वह अपना शरीर खुजलाने में परेशान हो जाता और इसी कारण वह हल्ला नहीं कर पाता और ना ही पीछा कर पाता था.

यह लोग वैसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जो महिला, बूढ़े एवं कमजोर किस्म के व्यक्ति रहते हैं. यह दोनों मोटरसाइकिल बदल-बदलकर घटना को अंजाम देते थे. कभी हेलमेट लगाकर, तो कभी टोपी पहनकर, तो कभी मास्क लगाकर पिछले 8 महीने में इन लोगों ने करीब 25 से 30 वारदात को अंजाम दे चुके हैं. घटना में छीनी हुई चेन को बिहार में जाकर अलग-अलग शहर में बेच देते थे. छिनतई की गई रकम में भी आधा-आधा का बंटवारा हो जाता था. पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के ऊपर 30 से अधिक मामले दर्ज हैं. दोनों ने आठ से अधिक घटना रामगढ़ जिले में अंजाम दे चुके हैं.

polioce-investigatin-two-arrested-criminal-korha-gang-ramgarh
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद बाइक (ईटीवी भारत)

अभियुक्त के पास से बरामद सामान

1. अलकुसी का पाउडर चार पैकेट
2. कीपैड मोबाइल चार
3. चोरी की दो मोटरसाइकिल
4. टी आकार की मास्टर-की 2 पीस
5. नकद कुल छत्तीस सौ सत्तर रुपए
6. अभियुक्त मोनु कुमार यादव का फर्जी आधार कार्ड

गिरफ्तार अभियुक्त का दूसरे जिले में दर्ज काण्डों में संलिप्ता

1. कोडरमा थाना काण्ड सं0 35/2024, दिनांक 26.02 2024, धारा 379 मा०द०वि०
2. कोडरमा थाना काण्ड सं0 213/2024, दिनांक-21.09.2024, धारा 303(2) BNS
3. कोडरमा थाना काण्ड सं0 227/2024, दिनांक-21.10.2024, घारा 304(2) BNS
4. तिलैया थाना काण्ड सं0 244/2024, दिनांक 01.10.2024, धारा 304 (2) BNS
5. माण्डू (कुज्जू) थाना काण्ड सं0 80/2024, दिनांक-30.03.2024, धारा-356/379/34 भा०द०वि०
6. माण्डू थाना काण्ड सं0 224/2024, दिनांक-20.09.2024, धारा-304(2) BNS
7. कोर्रा थाना काण्ड सं0 125/2024, दिनांक-20.07.2024, धारा 304 (2) BNS
8. कोर्रा थाना काण्ड सं0 126/2024, दिनांक-21.07.2024, धारा 304(2) BNS
9. कोर्रा थाना काण्ड सं0 159/2024, दिनांक 12.09.2024, धारा

10. कोर्रा थाना काण्ड सं० 180/2024, दिनांक-19.10.2024, धारा 304 (2) BNS 304 (2)/3(6) BNS
11. कटकमदाग थाना काण्ड सं० 189/2024, दिनांक-10.09.2024, धारा 304(1)/3(5) BNS
12. कटकमदाग थाना काण्ड सं० 190/2024, दिनांक-12.09.2024, धारा 304 (2)/3(5) BNS
13. सदर (बडा बाजार) थाना काण्ड सं0 370/2024, दिनांक-22.09.2024, धारा 304 (2)/3(5) BNS
14. रामगढ़ थाना काण्ड सं0 50/2024, दिनांक-01.03.2024, धारा 356/379 भा०द०वि० ।
15. रामगढ़ थाना काण्ड सं0 211/2024, दिनांक 30.07.2024, धारा 304/3(5) BNS
16. रामगढ़ थाना काण्ड सं0 237/2024, दिनांक 18.08.2024, धारा 134/303(2) BNS
17. रामगढ़ थाना काण्ड सं0 256/2024, दिनांक-28.08.2024, धारा 304/3(5) BNS
18. रामगढ़ थाना काण्ड सं0 289/2024, दिनांक 12.09.2024, धारा 304/3(5) BNS

गिरफ्तार अभियुक्त मोनू कुमार यादव का अपराधिक इतिहास

अकबरपुर कोतवाली थाना कांड सं0 571/2021, 538/2021, 791/2021, 797/2021 और कांड संख्या 67/2022 शामिल है.

गिरफ्तार अभियुक्त सोनु कुमार का अपराधिक इतिहास

1. रामगढ़ थाना काड सं0 295/2020
2. पूर्णिया थाना कांड सं0 368/2020
3. गोला थाना कांड सं० 92/2020
4. रामपुर थाना कांड सं0 416/2023
5. शेरघाटी थाना कांड सं0 653/2023

ये भी पढ़ें- यूपी की जेल से निकला कटिहार का अनुज गिरिडीह में गिरफ्तार, कोढ़ा गैंग का है सदस्य - Giridih Police

Crime News Godda: गोड्डा में बैंक आये युवक को झांसे में लेकर लेकर 32 हजार रुपए ले भागे उचक्के, पथरगामा में शख्स का रुपए से भरा झोला उड़ाया

रांची में कोढ़ा गैंग दे रहा छिनतई की वारदातों को अंजाम, गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन - Kodha Gang

रामगढ़: अलकुसी (खुजली करने वाला पौधा) पाउडर फेंक छिनतई की वारदात को अंजाम देने वाले कोढ़ा गैंग के दो सदस्य को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से खुजली वाला पाउडर समेत कई सामग्री बरामद की गयी है.

इस मौके पर दो चोरी की बाइक, चार मोबाइल, अलकुसी का पाउडर और बाइक खोलने की मास्टर चाभी के अलावा फर्जी आधार कार्ड और करीब छत्तीस सौ रुपये नकद बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस के मुताबिक जनवरी से अब तक इन दोनों ने लगभग 18 कांडों को अंजाम दिया है.

रामगढ़ से कोढ़ा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार (ईटीवी भारत)

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ थाना के कोठार महतो पेट्रोल पंप के पास लाहरबारी कोढ़ा गिरोह के दो सक्रिय सदस्य किराए का कमरा लेकर रह रहे हैं. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त दीपावली के अवसर पर रामगढ़ में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम ने छापेमारी कर कटिहार के रहने वाले मोनू कुमार यादव और सोनू कुमार यादव को पकड़ लिया है.

उनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह कोढ़ा गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. पिछले एक वर्ष में कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़ और बोकारो जिले के कई जगह पर चैन छिनतई, बैंक से रुपए ले जा रहे व्यक्ति से रुपयों से भरा बैग की छिनतई के साथ बाईक की भी चोरी कर चुके हैं.

polioce-investigatin-two-arrested-criminal-korha-gang-ramgarh
अभियुक्तों के पास से बरामद सामग्री (polioce-investigatin-two-arrested-criminal-korha-gang-ramgarh)

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस वरदात की जानकारी दी. जब दोनों युवक से पूछताछ हुई तो उनके द्वारा बताया गया कि वे लोग रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, सहित अन्य जिले में जाकर वहां बैंकों में घुसकर रुपए निकालने वाले लोगों की रेकी करते थे. जो व्यक्ति या महिला अधिक रुपए निकाल कर ले जाते थे. उसका बैंक से ही मोटरसाइकिल से पीछा करते थे और मौका पाते ही पैसा सहित बैग को झपटा मार लेते थे. इस दौरान ही अपने पास रखी अलकुसी के पाउडर को उस व्यक्ति के शरीर पर फेंक देते थे. जिससे उस व्यक्ति के शरीर पर खुजली होने लगता था, वह अपना शरीर खुजलाने में परेशान हो जाता और इसी कारण वह हल्ला नहीं कर पाता और ना ही पीछा कर पाता था.

यह लोग वैसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जो महिला, बूढ़े एवं कमजोर किस्म के व्यक्ति रहते हैं. यह दोनों मोटरसाइकिल बदल-बदलकर घटना को अंजाम देते थे. कभी हेलमेट लगाकर, तो कभी टोपी पहनकर, तो कभी मास्क लगाकर पिछले 8 महीने में इन लोगों ने करीब 25 से 30 वारदात को अंजाम दे चुके हैं. घटना में छीनी हुई चेन को बिहार में जाकर अलग-अलग शहर में बेच देते थे. छिनतई की गई रकम में भी आधा-आधा का बंटवारा हो जाता था. पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के ऊपर 30 से अधिक मामले दर्ज हैं. दोनों ने आठ से अधिक घटना रामगढ़ जिले में अंजाम दे चुके हैं.

polioce-investigatin-two-arrested-criminal-korha-gang-ramgarh
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद बाइक (ईटीवी भारत)

अभियुक्त के पास से बरामद सामान

1. अलकुसी का पाउडर चार पैकेट
2. कीपैड मोबाइल चार
3. चोरी की दो मोटरसाइकिल
4. टी आकार की मास्टर-की 2 पीस
5. नकद कुल छत्तीस सौ सत्तर रुपए
6. अभियुक्त मोनु कुमार यादव का फर्जी आधार कार्ड

गिरफ्तार अभियुक्त का दूसरे जिले में दर्ज काण्डों में संलिप्ता

1. कोडरमा थाना काण्ड सं0 35/2024, दिनांक 26.02 2024, धारा 379 मा०द०वि०
2. कोडरमा थाना काण्ड सं0 213/2024, दिनांक-21.09.2024, धारा 303(2) BNS
3. कोडरमा थाना काण्ड सं0 227/2024, दिनांक-21.10.2024, घारा 304(2) BNS
4. तिलैया थाना काण्ड सं0 244/2024, दिनांक 01.10.2024, धारा 304 (2) BNS
5. माण्डू (कुज्जू) थाना काण्ड सं0 80/2024, दिनांक-30.03.2024, धारा-356/379/34 भा०द०वि०
6. माण्डू थाना काण्ड सं0 224/2024, दिनांक-20.09.2024, धारा-304(2) BNS
7. कोर्रा थाना काण्ड सं0 125/2024, दिनांक-20.07.2024, धारा 304 (2) BNS
8. कोर्रा थाना काण्ड सं0 126/2024, दिनांक-21.07.2024, धारा 304(2) BNS
9. कोर्रा थाना काण्ड सं0 159/2024, दिनांक 12.09.2024, धारा

10. कोर्रा थाना काण्ड सं० 180/2024, दिनांक-19.10.2024, धारा 304 (2) BNS 304 (2)/3(6) BNS
11. कटकमदाग थाना काण्ड सं० 189/2024, दिनांक-10.09.2024, धारा 304(1)/3(5) BNS
12. कटकमदाग थाना काण्ड सं० 190/2024, दिनांक-12.09.2024, धारा 304 (2)/3(5) BNS
13. सदर (बडा बाजार) थाना काण्ड सं0 370/2024, दिनांक-22.09.2024, धारा 304 (2)/3(5) BNS
14. रामगढ़ थाना काण्ड सं0 50/2024, दिनांक-01.03.2024, धारा 356/379 भा०द०वि० ।
15. रामगढ़ थाना काण्ड सं0 211/2024, दिनांक 30.07.2024, धारा 304/3(5) BNS
16. रामगढ़ थाना काण्ड सं0 237/2024, दिनांक 18.08.2024, धारा 134/303(2) BNS
17. रामगढ़ थाना काण्ड सं0 256/2024, दिनांक-28.08.2024, धारा 304/3(5) BNS
18. रामगढ़ थाना काण्ड सं0 289/2024, दिनांक 12.09.2024, धारा 304/3(5) BNS

गिरफ्तार अभियुक्त मोनू कुमार यादव का अपराधिक इतिहास

अकबरपुर कोतवाली थाना कांड सं0 571/2021, 538/2021, 791/2021, 797/2021 और कांड संख्या 67/2022 शामिल है.

गिरफ्तार अभियुक्त सोनु कुमार का अपराधिक इतिहास

1. रामगढ़ थाना काड सं0 295/2020
2. पूर्णिया थाना कांड सं0 368/2020
3. गोला थाना कांड सं० 92/2020
4. रामपुर थाना कांड सं0 416/2023
5. शेरघाटी थाना कांड सं0 653/2023

ये भी पढ़ें- यूपी की जेल से निकला कटिहार का अनुज गिरिडीह में गिरफ्तार, कोढ़ा गैंग का है सदस्य - Giridih Police

Crime News Godda: गोड्डा में बैंक आये युवक को झांसे में लेकर लेकर 32 हजार रुपए ले भागे उचक्के, पथरगामा में शख्स का रुपए से भरा झोला उड़ाया

रांची में कोढ़ा गैंग दे रहा छिनतई की वारदातों को अंजाम, गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन - Kodha Gang

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.