ETV Bharat / state

कोडरमा-हजारीबाग पुलिस का संयुक्त अभियानः अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार - VEHICLE THEFT GANG - VEHICLE THEFT GANG

Two Vehicle Theft Arrested. कोडरमा में छापेमारी अभियान के तहत अंतरराज्यीय वाहन चोर के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को सूचना मिल रही थी कि बॉर्डर इलाके में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हैं, जिसके तहत अभियान चलाया गया.

two-members-of-interstate-vehicle-theft-gang-arrested-in-koderma
वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 17, 2024, 10:48 PM IST

कोडरमा: हजारीबाग व कोडरमा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के तहत अंतरराज्यीय वाहन चोर के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार वाहन चोरों की पहचान राजू रजक और सहदुल खान उर्फ मुन्ना खान के रूप में की गई हैं. वहीं, आरोपियों के पास से चोरी किए हुए एक कार बरामद हुआ है. दरअसल, कोडरमा पुलिस व हजारीबाग पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कोडरमा और हजारीबाग के बॉर्डर इलाके में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हैं, जो बड़े वाहनों की चोरी कर घटना को अंजाम दे रहा है.

वाहन चोर की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते एसपी (ETV BHARAT)

पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र से वाहन चोर को दबोचा

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर गिरोह ने हजारीबाग के बरकट्ठा में एक ट्रक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि जब यह गिरोह ट्रक को चुराकर उत्तर प्रदेश ले जा रहा था उसी दौरान जहानाबाद में करौना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था. इस दौरान बाद पकड़े जाने के डर से इन चोरों ने चोरी किए हुए ट्रक को बीच सड़क पर ही छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए. इसके बाद यह वाहन चोर गिरोह एक बार फिर हजारीबाग और कोडरमा के सीमावर्ती क्षेत्र में किसी ट्रक को चोरी करने के फिराक में लगा हुआ था कि तभी पुलिस के हाथों दबोचा लिया गया.

आरोपियों से की जा रही है पूछताछ

वहीं, पुलिस ने बरकट्ठा से चोरी किए हुए ट्रक को जहानाबाद के करौना थाना के सहयोग से बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने इन वाहन चोरों के पास से एक कार भी बरामद किया हैं जिसका इस्तेमाल वाहन चोरी में किया करते थे. गिरफ्तार वाहन चोरों की पहचान राजू रजक और सहदुल खान उर्फ मुन्ना खान के रूप में की गई हैं. आरोपी राजू रजक कोडरमा के कांको का रहने वाला हैं जबकि सहदुल उर्फ मुन्ना खान सेक्टर 2 रोहिणी नई दिल्ली का रहने वाला हैं. फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल है और गिरोह कहां-कहां सक्रिय हैं.

ये भी पढ़ें: शहर को सुंदर बनाने के लिए लाखों रुपये किए गए खर्च लेकिन हालात बदतर! जानें, कारण

ये भी पढ़ें: बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई का मामलाः घायल युवक के करीबी रिश्तेदार ने रचा था षड्यंत्र, आठ गिरफ्तार

कोडरमा: हजारीबाग व कोडरमा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के तहत अंतरराज्यीय वाहन चोर के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार वाहन चोरों की पहचान राजू रजक और सहदुल खान उर्फ मुन्ना खान के रूप में की गई हैं. वहीं, आरोपियों के पास से चोरी किए हुए एक कार बरामद हुआ है. दरअसल, कोडरमा पुलिस व हजारीबाग पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कोडरमा और हजारीबाग के बॉर्डर इलाके में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हैं, जो बड़े वाहनों की चोरी कर घटना को अंजाम दे रहा है.

वाहन चोर की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते एसपी (ETV BHARAT)

पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र से वाहन चोर को दबोचा

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर गिरोह ने हजारीबाग के बरकट्ठा में एक ट्रक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि जब यह गिरोह ट्रक को चुराकर उत्तर प्रदेश ले जा रहा था उसी दौरान जहानाबाद में करौना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था. इस दौरान बाद पकड़े जाने के डर से इन चोरों ने चोरी किए हुए ट्रक को बीच सड़क पर ही छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए. इसके बाद यह वाहन चोर गिरोह एक बार फिर हजारीबाग और कोडरमा के सीमावर्ती क्षेत्र में किसी ट्रक को चोरी करने के फिराक में लगा हुआ था कि तभी पुलिस के हाथों दबोचा लिया गया.

आरोपियों से की जा रही है पूछताछ

वहीं, पुलिस ने बरकट्ठा से चोरी किए हुए ट्रक को जहानाबाद के करौना थाना के सहयोग से बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने इन वाहन चोरों के पास से एक कार भी बरामद किया हैं जिसका इस्तेमाल वाहन चोरी में किया करते थे. गिरफ्तार वाहन चोरों की पहचान राजू रजक और सहदुल खान उर्फ मुन्ना खान के रूप में की गई हैं. आरोपी राजू रजक कोडरमा के कांको का रहने वाला हैं जबकि सहदुल उर्फ मुन्ना खान सेक्टर 2 रोहिणी नई दिल्ली का रहने वाला हैं. फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल है और गिरोह कहां-कहां सक्रिय हैं.

ये भी पढ़ें: शहर को सुंदर बनाने के लिए लाखों रुपये किए गए खर्च लेकिन हालात बदतर! जानें, कारण

ये भी पढ़ें: बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई का मामलाः घायल युवक के करीबी रिश्तेदार ने रचा था षड्यंत्र, आठ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.