ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, चाकूबाजी में 2 की मौत - TWO KILLED IN SITAMARHI

सीतामढ़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. चाकूबाजी में दो की मौत हो गई, कई लोग घायल हैं.

Two Killed In Sitamarhi
सीतामढ़ी में चाकूबाजी में दो की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2024, 12:00 PM IST

Updated : Oct 15, 2024, 12:08 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के ढेंग में मूर्ति विसर्जन को लेकर विवाद शुरू हो गया. जहां एक ही समुदाय के कुछ लोगों के द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया.

इलाज के दौरान हुई मौत: घायलों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था, जिसमें से दो लोगों ने मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सुप्पी के ढेंग में आगजनी कर प्रदर्शन किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. हालात को सामान्य करने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

सीतामढ़ी में चाकूबाजी में दो की मौत (ETV Bharat)

दो समुदाय में तनाव: मौत के बाद दो समुदाय में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. फिलहाल पुलिस इस घटना में शामिल कई लोगों को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. मृतक की पहचान ढ़ेग गांव निवासी 50 वर्षीय तालेवार साहनी और 55 वर्षीय भरत साहनी के रूप में की गई है. सीतामढ़ी के सदर डीएसपी राम कृष्णा ने बताया कि महावीर झंडा के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हुआ था, जिसे पुलिस ने शांत करवा दिया था. मंगलवार को दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान जब लोग लौट रहे थे तो एक समुदाय के लोगों ने चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया.

sitamarhi idol immersion
सीतामढ़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल (ETV Bharat)

"दो समुदायों के बीच हुए विवाद में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं तालेवर साहनी और भरत साहनी की मंगलवार की सुबह मौत हो गई. कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी."-राम कृष्णा, सदर डीएसपी, सीतामढ़ी

TWO KILLED IN SITAMARHI
सीतामढ़ी में दो समुदायों के बीच चाकूबाजी (ETV Bharat)

पढ़ें-मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में फायरिंग, अंधाधुंध गोलियों की आवाज से थर्राया बक्सर

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के ढेंग में मूर्ति विसर्जन को लेकर विवाद शुरू हो गया. जहां एक ही समुदाय के कुछ लोगों के द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया.

इलाज के दौरान हुई मौत: घायलों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था, जिसमें से दो लोगों ने मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सुप्पी के ढेंग में आगजनी कर प्रदर्शन किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. हालात को सामान्य करने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

सीतामढ़ी में चाकूबाजी में दो की मौत (ETV Bharat)

दो समुदाय में तनाव: मौत के बाद दो समुदाय में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. फिलहाल पुलिस इस घटना में शामिल कई लोगों को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. मृतक की पहचान ढ़ेग गांव निवासी 50 वर्षीय तालेवार साहनी और 55 वर्षीय भरत साहनी के रूप में की गई है. सीतामढ़ी के सदर डीएसपी राम कृष्णा ने बताया कि महावीर झंडा के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हुआ था, जिसे पुलिस ने शांत करवा दिया था. मंगलवार को दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान जब लोग लौट रहे थे तो एक समुदाय के लोगों ने चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया.

sitamarhi idol immersion
सीतामढ़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल (ETV Bharat)

"दो समुदायों के बीच हुए विवाद में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं तालेवर साहनी और भरत साहनी की मंगलवार की सुबह मौत हो गई. कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी."-राम कृष्णा, सदर डीएसपी, सीतामढ़ी

TWO KILLED IN SITAMARHI
सीतामढ़ी में दो समुदायों के बीच चाकूबाजी (ETV Bharat)

पढ़ें-मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में फायरिंग, अंधाधुंध गोलियों की आवाज से थर्राया बक्सर

Last Updated : Oct 15, 2024, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.