नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर थाना पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर सीलमपुर इलाके से नाबालिग सहित दो लड़कियों को रेस्क्यू किया है. लड़कियों को बंधक बनाने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टीर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 26 साल की मंजिला बीबी और 32 साल के काशिम अली के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के बाहरी जिले में हरियाणा के इनामी बदमाश को किया गया गिरफ्तार, हत्या का है आरोपी
पुलिस के मुताबिक, एक अविवाहित लड़की का पश्चिम बंगाल से अपहरण कर लिया गया था. पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि लड़की को सीलमपुर इलाके में रखा गया है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने सीलमपुर थाना पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद सीलमपुर थाना पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस ने मिलकर आरोपी के ठिकाने पर अविवाहित लड़की सहित एक नाबालिग लड़की को भी मौके से बरामद किया गया, जिसे भी अपहरण कर लाया गया था. डीसीपी ने बताया कि मौके से मंजिला बीबी और कासिम अली को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने दोनों का अपहरण किया था.
ये भी पढ़ेंः आम आदमी पार्टी का दावा, 13 देशों में लोगों ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रखा सामूहिक उपवास
डीसीपी ने बताया कि दोनों लड़कियों की मेडिकल जांच की गई और उन्हें जेपीसी अस्पताल के वन स्टॉप सेंटर में आश्रय दिया गया. उनकी काउंसलिंग की गई है, उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा. पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है. इस संबंध में पश्चिम बंगाल पुलिस को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.