ETV Bharat / state

सड़क पर तड़पते घायलों को सभापति ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल - road accident in kuchamancity - ROAD ACCIDENT IN KUCHAMANCITY

कुचामनसिटी नगर परिषद के सभापति आसिफ खान ने सोमवार को मानवता का परिचय दिया. उन्होंने अपनी कार से एक घायल को अस्पताल पहुंचाया और वहां चिकित्सकों को उपचार के आवश्यक निर्देश दिए.

road accident in kuchamancity
सड़क पर तड़पते घायलों को सभापति ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल (photo etv bharat kuchamancity)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 8, 2024, 3:08 PM IST

कुचामनसिटी. सड़क हादसे में घायल युवक व महिला की मदद को कुचामन नगर परिषद सभापति आसिफ खान आगे आए. उन्होंने घायल को राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया. शहर के स्टेशन रोड स्थित कुचामन वैली के पास एक कार और बाइक के बीच टक्कर होने से एक व्यक्ति और महिला घायल हो गई थी, जिसे लेकर काफी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इस दौरान नगर परिषद कुचामन सभापति आसिफ खान व उपसभापति हेमराज चावला कुचामन की और आ रहे थे. उन्होंने भीड़ देखकर गाड़ी रोकी तो घायल सड़क पर तड़प रहे थे.

सभापति ने लोगों की मदद से घायलों को अपनी गाड़ी में लिया और राजकीय जिला अस्पताल ले आए. इलाज के लिए चिकित्सकों को बुलाया व घायलों का इलाज शुरू कराया. हादसे के दौरान मददगार बनने के मामले में यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है. घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार को पांच हजार के इनाम व प्रशस्ति-पत्र देने की घोषणा सरकार ने कर रखी है.

पढ़ें: शादी की खुशियां मातम में बदली, खरीदारी कर गांव लौटते समय सड़क हादसा, दूल्हे के दो चचेरे भाइयों की मौत

इसके बाद भी यहां जागरुकता की कमी है. सभापति आसिफ खान का कहना था कि घायल की मदद के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए. समय पर उपचार मिले तो बहुत सी जान बच सकती है. अधिकांश मौत अधिक रक्त बहने से होती है.

कुचामनसिटी. सड़क हादसे में घायल युवक व महिला की मदद को कुचामन नगर परिषद सभापति आसिफ खान आगे आए. उन्होंने घायल को राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया. शहर के स्टेशन रोड स्थित कुचामन वैली के पास एक कार और बाइक के बीच टक्कर होने से एक व्यक्ति और महिला घायल हो गई थी, जिसे लेकर काफी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इस दौरान नगर परिषद कुचामन सभापति आसिफ खान व उपसभापति हेमराज चावला कुचामन की और आ रहे थे. उन्होंने भीड़ देखकर गाड़ी रोकी तो घायल सड़क पर तड़प रहे थे.

सभापति ने लोगों की मदद से घायलों को अपनी गाड़ी में लिया और राजकीय जिला अस्पताल ले आए. इलाज के लिए चिकित्सकों को बुलाया व घायलों का इलाज शुरू कराया. हादसे के दौरान मददगार बनने के मामले में यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है. घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार को पांच हजार के इनाम व प्रशस्ति-पत्र देने की घोषणा सरकार ने कर रखी है.

पढ़ें: शादी की खुशियां मातम में बदली, खरीदारी कर गांव लौटते समय सड़क हादसा, दूल्हे के दो चचेरे भाइयों की मौत

इसके बाद भी यहां जागरुकता की कमी है. सभापति आसिफ खान का कहना था कि घायल की मदद के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए. समय पर उपचार मिले तो बहुत सी जान बच सकती है. अधिकांश मौत अधिक रक्त बहने से होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.