कुचामनसिटी. सड़क हादसे में घायल युवक व महिला की मदद को कुचामन नगर परिषद सभापति आसिफ खान आगे आए. उन्होंने घायल को राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया. शहर के स्टेशन रोड स्थित कुचामन वैली के पास एक कार और बाइक के बीच टक्कर होने से एक व्यक्ति और महिला घायल हो गई थी, जिसे लेकर काफी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इस दौरान नगर परिषद कुचामन सभापति आसिफ खान व उपसभापति हेमराज चावला कुचामन की और आ रहे थे. उन्होंने भीड़ देखकर गाड़ी रोकी तो घायल सड़क पर तड़प रहे थे.
सभापति ने लोगों की मदद से घायलों को अपनी गाड़ी में लिया और राजकीय जिला अस्पताल ले आए. इलाज के लिए चिकित्सकों को बुलाया व घायलों का इलाज शुरू कराया. हादसे के दौरान मददगार बनने के मामले में यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है. घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार को पांच हजार के इनाम व प्रशस्ति-पत्र देने की घोषणा सरकार ने कर रखी है.
इसके बाद भी यहां जागरुकता की कमी है. सभापति आसिफ खान का कहना था कि घायल की मदद के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए. समय पर उपचार मिले तो बहुत सी जान बच सकती है. अधिकांश मौत अधिक रक्त बहने से होती है.