नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र का है, जहां ऑटो की टक्कर से पिता पुत्र घायल हो गए और इलाज के दौरान दिल्ली में पिता की मौत हो गई. दरअसल ऑटो चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार व्यक्ति और उसके बेटे को टक्कर मारकर घायल कर दिया था.
पुलिस को दी शिकायत में बुलंदशहर के स्याना निवासी सोहेल खान ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब, वह अपने पिता रहिसुद्दीन के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे. जब दोनों शनि मंदिर के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार ऑटो के चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी. उसने राहगीरों की मदद से पिता को सेक्टर-62 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद रहिसुद्दीन को दिल्ली के शाहदरा स्थित जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी ऑटो चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर ने गोली मारकर दूसरे प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की, जानिए क्या है पूरा मामला
वहींं दूसरे हादसे में तेज रफ्तार कार सवार ने महिला को टक्कर मार दी, जिसकी इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार के मुंगेर की 36 वर्षीय अंजलि देवी को तेज रफ्तार कार के चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. राहगीरों ने घायल महिला को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया पर उसकी जान नहीं बच सकी. मृतका के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. पुलिस फरार कार चालक की तलाश कर रही है. दोनों ही मामलों में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहनों की तलाश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके में डबल मर्डर, चाकू से गोद कर की गई हत्या