गोड्डाः जिला में तेज आंधी और भारी बारिश ने कहर बरपाया है. भारी वर्षा के कारण आसमानी कहर से एक बच्चे समेत दो की मौत हो गयी. इसके अलावा तेज आंधी में कई घरों को नुकसान पहुंचा है. इस तूफान और बारिश के कारण जिला में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.
पथरगामा में आसमानी कहर ने दो की जान ले ली. ईंट भट्टा में वज्रपात (ठनका गिरने) से एक महिला मजदूर पिंकी देवी (उम्र 35) की मौत हो गयी. वहीं पास में ही खड़े एक 10 वर्षीय बालक की भी मौत इस वज्रपात के कारण हो गयी है. वहीं इस हादसे में दो लोगों के झुलसने की भी सूचना है. महिला मजदूर पिंकी देवी के पति चंदन मांझी ने घटना की पुष्टि की है. वे बिहार के भागलपुर जिला के गोराडीहा थाना क्षेत्र का रहने वाले हैं. ये लोग पथरगामा में ईंट भट्टा में काम करते हैं.
वहीं ग्रामीण क्षेत्र मेहरमा में तेज आंधी और बारिश ने दर्जनों लोगों के घर के छप्पर उड़ा दिए. सिर्फ इतहरी गांव में 30 से ज्यादा घर उजड़ गए हैं. मेहरमा बीडीओ अभिनव कुमार की निगरानी में इसका आकलन किया जा रहा है. इधर पहली बारिश में ही नगर परिषद के अलावा ग्रामीण क्षेत्र की पोल खुल गई, जगह-जगह नाले जाम हो गये. जलजमाव से कई घरों और दुकानों में पानी घुसने गयी. शहर की हृदय स्थली मुख्य बाजार मस्जिद चौक एवं आसपास में जलजमाव हुआ है. वार्ड पार्षद प्रितम गाडिया ने बताया कि जब से वार्ड पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हुआ और नगर परिषद की जिम्मेदारी प्रशासन के पास है, तब से लोगों को काफी मुश्किल झेलनी पड़ रही है.
इसे भी पढ़ें- दुमका में दो बच्चों की बिजली गिरने से मौत, झारखंड के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश - Lightning in Jharkhand