राजसमंद : राजसमंद शहर में बीते 3 अगस्त को एक युवक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर इनामी बदमाशों को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि इस फायरिंग केस के बाद से ही क्षेत्र में अशांति का माहौल बन गया था. ऐसे में राजसमंद डीएसपी विवेक सिंह राव के नेतृत्व में सात टीमों को गठित कर आरोपियों की तलाश में लगाया गया और आखिरकार दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, इन दोनों आरोपियों तक पहुंचने से पहले पुलिस ने इनसे जुड़े 50 युवाओं को पकड़ा, जिनसे पूछताछ के जरिए दोनों को गिरफ्तार किया जा सका.
इस पूरे मामले को लेकर सोमवार को राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि अवैध हथियारों की धरपकड़ और फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए एएसपी महेंद्र पारीक और डीएसपी विवेक सिंह राव के निर्देशन में राजनगर, कांकरोली थाना के अलावा स्पेशल टीम व साइबर टीम सहित सात टीमों का गठन किया. इन टीमों ने तकनीकी मदद से आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी.
इसे भी पढ़ें - अलवर में अवैध हथियार संग दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार - Two history sheeters arrested
एसपी त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस की टीम ने फरार इनामी बदमाश मुकेश उर्फ फुग्गा पुत्र मदनलाल गवारिया निवासी भील मंगरी जलचक्की कांकरोली और मोहिद उर्फ हासिम पिता आफताब खान निवासी आजाद नगर जलचक्की, हाल बागपुरा कांकरोली को रुड़की हरिद्वार के पास स्थित कलियार शरीफ दरगाह के पास से गिरफ्तार किया.
गौरतलब है कि फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों की गैंग किंग खान के सदस्यों की धरपकड़ शुरू की. कांकरोली थाने पर कुल सात प्रकरण में से 2 अवैध पिस्टल, 5 धारदार हथियार और 1 एनडीपीएस के सहित गिरफ्तार किए गए. इसके अलावा 30 सोशल मीडिया फॉलोअर्स को पाबंद किया गया. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 15000-15000 रुपए का इनाम घोषित किया था. दोनों आरोपियों ने जनवरी में भी एक व्यक्ति पर फायरिंग की थी. उसके बाद अप्रैल में पिस्टल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इन दोनों ही प्रकरणों में ये दोनों शातिर फरार चल रहे थे.
इसे भी पढ़ें - Jodhpur: दो साल से फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, विदेशी पिस्टल और ऑडी कार भी बरामद
दोनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर : एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि दोनों अपराधियों के खिलाफ कांकरोली थाने में आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, लूट और एनडीपीएस एक्ट सहित कुल 14-14 प्रकरण दर्ज हैं. दोनों अपराधी कांकरोली थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.