ETV Bharat / state

घर के सामने फेंका नाली का पानी, तो तलवारें लेकर भिड़ गए दो पक्ष, 5 लोग घायल

अनूपगढ़ जिले के एक गांव में घर के सामने नाली का पानी फेंकने से दो पक्ष आपस में भिड़ गए. तलवारों से हमला किया गया. इस झगड़े में 5 लोग घायल हो गए.

two groups clashed in Anupgarh
तलवारें लेकर भिड़ गए दो पक्ष, 5 लोग घायल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2024, 11:13 PM IST

अनूपगढ़. जिले में घर के सामने नाली का पानी फेंकने की बात को लेकर दो पक्ष भिड़ गए और तलवारों से हमला कर दिया. इस हमले में 5 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

मामला अनूपगढ़ जिले के गांव 16ए का है जहां दो पक्षों में नाली का पानी घर के सामने फेंकने पर विवाद हो गया. गालीगलौच के बीच दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी, सरियों, तलवार और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में एक पक्ष के 5 व्यक्ति घायल हो गए. झगड़े के दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गयी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि एक घर के सामने दूसरे घरवालों ने नाली का पानी फेंक दिया जिस कारण विवाद अधिक बढ़ गया.

पढ़ें: कोटा में सड़कों पर दो पक्ष हुए आमने-सामने, जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल

हमलावरों की तलाश के लिए जुटी पुलिस: एएसआई ग्यारसी लाल मीणा ने बताया कि हमलावर हमला करने के बाद फरार हो गए और उन्हें पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. पुलिस टीमों द्वारा कई जगह दबिश दी जा रही है. मगर अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. एएसआई ग्यारसी लाल मीणा ने बताया कि हमले में पिता-पुत्र सहित 5 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज करवाने के बाद घायलों के पर्चा बयान लिए लिए गए हैं. घायलों के दिए गए पर्चा बयान के आधार पर नामजद आरोपियों की राउंड अप करने के लिए गांव तथा उनके ठिकानों पर दबिश दी गई.

अनूपगढ़. जिले में घर के सामने नाली का पानी फेंकने की बात को लेकर दो पक्ष भिड़ गए और तलवारों से हमला कर दिया. इस हमले में 5 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

मामला अनूपगढ़ जिले के गांव 16ए का है जहां दो पक्षों में नाली का पानी घर के सामने फेंकने पर विवाद हो गया. गालीगलौच के बीच दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी, सरियों, तलवार और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में एक पक्ष के 5 व्यक्ति घायल हो गए. झगड़े के दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गयी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि एक घर के सामने दूसरे घरवालों ने नाली का पानी फेंक दिया जिस कारण विवाद अधिक बढ़ गया.

पढ़ें: कोटा में सड़कों पर दो पक्ष हुए आमने-सामने, जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल

हमलावरों की तलाश के लिए जुटी पुलिस: एएसआई ग्यारसी लाल मीणा ने बताया कि हमलावर हमला करने के बाद फरार हो गए और उन्हें पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. पुलिस टीमों द्वारा कई जगह दबिश दी जा रही है. मगर अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. एएसआई ग्यारसी लाल मीणा ने बताया कि हमले में पिता-पुत्र सहित 5 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज करवाने के बाद घायलों के पर्चा बयान लिए लिए गए हैं. घायलों के दिए गए पर्चा बयान के आधार पर नामजद आरोपियों की राउंड अप करने के लिए गांव तथा उनके ठिकानों पर दबिश दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.