ETV Bharat / state

दुमका में अलग-अलग हादसों में दो सरकारी शिक्षकों की मौत, ट्रेन से गिरकर और कंटेनर की चपेट में आने से गई जान - Two government teachers died - TWO GOVERNMENT TEACHERS DIED

Two government teachers died in separate accidents. दुमका में एक सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई तो वहीं एक अन्य हादसे में एक व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई.

TWO GOVERNMENT TEACHERS DIED
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 30, 2024, 10:22 PM IST

दुमका: सिउड़ी-दुमका मुख्य पथ पर शिकारीपाड़ा के इंदरवनी गांव के पास बाइक में सवार एक दम्पति को कंटेनर ने कुचल दिया. इस घटना में दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार की देर शाम हुई.

सरकारी शिक्षक थे मृतक बाबुरा

सड़क हादसे का शिकार हुई दम्पति की पहचान शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरायदाहा गांव निवासी बाबुलाल मुर्मू और पत्नी बसंती सोरेन के रूप में हुई है. बाबूलाल मुर्मू (59)मसलिया प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक थे. ड्यूटी से वे शाम में घर लौटे थे. नाश्ता-पानी करने के बाद वे अपनी पत्नी को बाइक में बैठाकर घूमने निकले थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में धक्का मार दिया. इस घटना में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने थोड़ी देर आक्रोश जताया. सड़क जाम की खबर मिलने पर शिकारीपाड़ा एवं मसानजोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत किया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ट्रेन से गिरकर शिक्षक की मौत

वहीं एक अन्य घटना में दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र में बैसा गांव के पास ट्रेन से गिर जाने से एक शिक्षक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसी दौरान मृतक के मोबाइल की घंटी बजने पर पुलिस ने कॉल रिसीव किया. इससे पता चला कि मृतक का नाम संजय कुमार हेम्ब्रम है जो जामा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय छातापहाड़ी के प्रभारी प्रधानाध्यापक था. जानकारी के अनुसार उनकी मौत चलती ट्रेन से गिरने से हो गयी है. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

दुमका: सिउड़ी-दुमका मुख्य पथ पर शिकारीपाड़ा के इंदरवनी गांव के पास बाइक में सवार एक दम्पति को कंटेनर ने कुचल दिया. इस घटना में दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार की देर शाम हुई.

सरकारी शिक्षक थे मृतक बाबुरा

सड़क हादसे का शिकार हुई दम्पति की पहचान शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरायदाहा गांव निवासी बाबुलाल मुर्मू और पत्नी बसंती सोरेन के रूप में हुई है. बाबूलाल मुर्मू (59)मसलिया प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक थे. ड्यूटी से वे शाम में घर लौटे थे. नाश्ता-पानी करने के बाद वे अपनी पत्नी को बाइक में बैठाकर घूमने निकले थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में धक्का मार दिया. इस घटना में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने थोड़ी देर आक्रोश जताया. सड़क जाम की खबर मिलने पर शिकारीपाड़ा एवं मसानजोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत किया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ट्रेन से गिरकर शिक्षक की मौत

वहीं एक अन्य घटना में दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र में बैसा गांव के पास ट्रेन से गिर जाने से एक शिक्षक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसी दौरान मृतक के मोबाइल की घंटी बजने पर पुलिस ने कॉल रिसीव किया. इससे पता चला कि मृतक का नाम संजय कुमार हेम्ब्रम है जो जामा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय छातापहाड़ी के प्रभारी प्रधानाध्यापक था. जानकारी के अनुसार उनकी मौत चलती ट्रेन से गिरने से हो गयी है. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

घर के बाहर खेल रही थी बच्ची, तभी हुआ दर्दनाक हादसा! - Girl dies due to electric shock

धनबाद में सड़क पर व्यक्ति की संदेहास्पद मौत, हादसा या हत्या उठ रहे सवाल, देखें घटना का लाइव वीडियो - Person Died On Road

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.