ETV Bharat / state

हरियाणा के गुरुग्राम में दो छोरियों ने कर डाली शादी, जल्द ऐसे बनेंगी पैरेंट्स - Two girls got married in Gurugram - TWO GIRLS GOT MARRIED IN GURUGRAM

Two girls got married in Gurugram of Haryana : हरियाणा के गुरुग्राम में दो युवतियों ने शादी कर डाली जो सुर्खियों में छाई हुई हैं. गुरुग्राम की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस अंजू शर्मा ने फतेहाबाद की रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट कविता टप्पू के साथ सात फेरे लेने का बड़ा फैसला कर लिया. अब दोनों अपनी मैरिड लाइफ से काफी ज्यादा खुश हैं और जल्द ही पैरेंट्स भी बनने वाले हैं.

Two girls got married in Gurugram of Haryana will soon become parents Makeup Artist Kavita and Actress Anju Sharma
हरियाणा के गुरुग्राम में दो छोरियों ने कर डाली शादी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 25, 2024, 7:57 PM IST

अंजू शर्मा और कविता टप्पू से सुनिए मोहब्बत की पूरी दास्तान (ETV BHARAT)

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में हुई एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. गुरुग्राम की एक युवती ने फतेहाबाद की युवती से विवाह कर लिया है. इस शादी में जहां दोनों ओर से कुछ परिजनों ने इसका विरोध किया तो कुछ ने खुशी-खुशी इस शादी में सभी रस्मों को निभाया.

ऐसे हो गया प्यार : दोनों युवतियों ने ये शादी गुरुग्राम के मदनपुरी एरिया की चोटी पंचायत धर्मशाला में की है. इस रिश्ते में गुरुग्राम की अंजू शर्मा पति के तौर पर अपना दाम्पत्य जीवन जी रही हैं तो फतेहाबाद की कविता टप्पू पत्नी बनकर पूरा घर संभाले हुए हैं. कविता से शादी करने वाली अंजू शर्मा की मानें तो उनके माता-पिता का देहांत हो चुका है. बहन की शादी हो चुकी है. इस रिश्ते के बारे में जब उनके जीजा को पता लगा तो उन्होंने शादी में आने से मना कर दिया. उन्होंने अपनी इस शादी में कुछ चुनिंदा लोगों को ही बुलाया था. वहीं कविता टप्पू के परिवार से कविता के भाई और पिता इस शादी में शामिल हुए तो कविता की मां ने शादी में आने से इनकार कर दिया. अंजू शर्मा ने बताया कि वे एक टीवी कलाकार हैं. कोविड काल के दौरान एक कार्यक्रम की शूटिंग के दौरान उन्होंने कविता टप्पू को मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर बुलाया था. उस दौरान करीब 40 दिन तक कविता टप्पू उनके साथ रही और इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से देखते ही देखते प्यार हो गया. हालात कुछ ऐसे हो गए कि दोनों एक दूसरे के बगैर रहने का सोच भी नहीं सकते थे. आखिरकार दोनों ने चार साल तक चले इस प्यार को शादी के रिश्ते में बांधने की ठान ली और फिर दोनों ने गुरुग्राम आकर एक-दूसरे के साथ शादी कर डाली.

गुरुग्राम में अंजू शर्मा और कविता टप्पू ने की शादी (ETV BHARAT)

परिजनों की नाराज़गी झेलनी पड़ी : वहीं मेकअप ऑर्टिस्ट कविता टप्पू की मानें तो दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. अंजू शर्मा से मिलने से पहले उन्हें किसी लड़के से प्यार भी हुआ था लेकिन बाद में उन्हें अंजू से बेपनाह मोहब्बत हो गई और ऐसा कब हुआ, उन्हें इसकी ख़बर भी नहीं लगी. इसके बाद उन्होंने अंजू शर्मा के साथ अपना पूरा जीवन बिताने का बड़ा फैसला कर लिया. उनके इस फैसले से ना सिर्फ उनकी मां नाराज थी, बल्कि कई रिश्तेदार भी नाराज़ थे. लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.

शादी के बाद काफी खुश हैं अंजू शर्मा और कविता टप्पू (ETV BHARAT)

कई लोगों ने ट्रोल किया, कई लोगों ने बधाई दी : शादी के बाद कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया तो वहीं कई लोगों ने उनसे शादी को लेकर सवाल पूछे और कहा कि वे भी उनकी तरह शादी करना चाहते हैं और वे घरवालों को कैसे मनाएं. साथ ही उन्होंने समाज के सामने खुलकर अपने इश्क को जाहिर करने के लिए उनकी तारीफ भी की. सोशल मीडिया पर जहां उन्हें कई बार ट्रोल किया जाता है तो वहीं बाहर मिलने पर लोग उनके साथ फोटो भी खिंचाते हैं. हालांकि उन्हें ट्रोलर्स की कोई परवाह नहीं है और वे अपनी इस लाइफ से काफी ज्यादा खुश हैं. सवाल किए जाने पर उन्होंने बताया कि वे अपने गृहस्थ जीवन को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही एक बच्चे को अनाथ आश्रम से गोद लेंगी और पैरेंट्स बनकर उसे अपनी गोद में खिलाएंगी. कुल मिलाकर उन्हें अपने इस फैसले पर नाज़ है कि उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए वही किया जो उन्हें ठीक लगा और आज वे हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रही हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : शोरूम में "धांय-धांय"...हरियाणा के हिसार में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पर्चा फेंक मांगी 5 करोड़ की फिरौती

ये भी पढ़ें : बदमाशों का "कोहराम"...हरियाणा के रेवाड़ी में दुकान में घुसकर सगे भाईयों को पीटा, CCTV में कैद वारदात

ये भी पढ़ें : उधार ने छीनी "ज़िंदगी"...हरियाणा के पानीपत में महिला को मिली धमकी, बेटे को वॉयस मैसेज के बाद कर डाली खुदकुशी

अंजू शर्मा और कविता टप्पू से सुनिए मोहब्बत की पूरी दास्तान (ETV BHARAT)

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में हुई एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. गुरुग्राम की एक युवती ने फतेहाबाद की युवती से विवाह कर लिया है. इस शादी में जहां दोनों ओर से कुछ परिजनों ने इसका विरोध किया तो कुछ ने खुशी-खुशी इस शादी में सभी रस्मों को निभाया.

ऐसे हो गया प्यार : दोनों युवतियों ने ये शादी गुरुग्राम के मदनपुरी एरिया की चोटी पंचायत धर्मशाला में की है. इस रिश्ते में गुरुग्राम की अंजू शर्मा पति के तौर पर अपना दाम्पत्य जीवन जी रही हैं तो फतेहाबाद की कविता टप्पू पत्नी बनकर पूरा घर संभाले हुए हैं. कविता से शादी करने वाली अंजू शर्मा की मानें तो उनके माता-पिता का देहांत हो चुका है. बहन की शादी हो चुकी है. इस रिश्ते के बारे में जब उनके जीजा को पता लगा तो उन्होंने शादी में आने से मना कर दिया. उन्होंने अपनी इस शादी में कुछ चुनिंदा लोगों को ही बुलाया था. वहीं कविता टप्पू के परिवार से कविता के भाई और पिता इस शादी में शामिल हुए तो कविता की मां ने शादी में आने से इनकार कर दिया. अंजू शर्मा ने बताया कि वे एक टीवी कलाकार हैं. कोविड काल के दौरान एक कार्यक्रम की शूटिंग के दौरान उन्होंने कविता टप्पू को मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर बुलाया था. उस दौरान करीब 40 दिन तक कविता टप्पू उनके साथ रही और इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से देखते ही देखते प्यार हो गया. हालात कुछ ऐसे हो गए कि दोनों एक दूसरे के बगैर रहने का सोच भी नहीं सकते थे. आखिरकार दोनों ने चार साल तक चले इस प्यार को शादी के रिश्ते में बांधने की ठान ली और फिर दोनों ने गुरुग्राम आकर एक-दूसरे के साथ शादी कर डाली.

गुरुग्राम में अंजू शर्मा और कविता टप्पू ने की शादी (ETV BHARAT)

परिजनों की नाराज़गी झेलनी पड़ी : वहीं मेकअप ऑर्टिस्ट कविता टप्पू की मानें तो दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. अंजू शर्मा से मिलने से पहले उन्हें किसी लड़के से प्यार भी हुआ था लेकिन बाद में उन्हें अंजू से बेपनाह मोहब्बत हो गई और ऐसा कब हुआ, उन्हें इसकी ख़बर भी नहीं लगी. इसके बाद उन्होंने अंजू शर्मा के साथ अपना पूरा जीवन बिताने का बड़ा फैसला कर लिया. उनके इस फैसले से ना सिर्फ उनकी मां नाराज थी, बल्कि कई रिश्तेदार भी नाराज़ थे. लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.

शादी के बाद काफी खुश हैं अंजू शर्मा और कविता टप्पू (ETV BHARAT)

कई लोगों ने ट्रोल किया, कई लोगों ने बधाई दी : शादी के बाद कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया तो वहीं कई लोगों ने उनसे शादी को लेकर सवाल पूछे और कहा कि वे भी उनकी तरह शादी करना चाहते हैं और वे घरवालों को कैसे मनाएं. साथ ही उन्होंने समाज के सामने खुलकर अपने इश्क को जाहिर करने के लिए उनकी तारीफ भी की. सोशल मीडिया पर जहां उन्हें कई बार ट्रोल किया जाता है तो वहीं बाहर मिलने पर लोग उनके साथ फोटो भी खिंचाते हैं. हालांकि उन्हें ट्रोलर्स की कोई परवाह नहीं है और वे अपनी इस लाइफ से काफी ज्यादा खुश हैं. सवाल किए जाने पर उन्होंने बताया कि वे अपने गृहस्थ जीवन को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही एक बच्चे को अनाथ आश्रम से गोद लेंगी और पैरेंट्स बनकर उसे अपनी गोद में खिलाएंगी. कुल मिलाकर उन्हें अपने इस फैसले पर नाज़ है कि उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए वही किया जो उन्हें ठीक लगा और आज वे हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रही हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : शोरूम में "धांय-धांय"...हरियाणा के हिसार में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पर्चा फेंक मांगी 5 करोड़ की फिरौती

ये भी पढ़ें : बदमाशों का "कोहराम"...हरियाणा के रेवाड़ी में दुकान में घुसकर सगे भाईयों को पीटा, CCTV में कैद वारदात

ये भी पढ़ें : उधार ने छीनी "ज़िंदगी"...हरियाणा के पानीपत में महिला को मिली धमकी, बेटे को वॉयस मैसेज के बाद कर डाली खुदकुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.