ETV Bharat / state

पिता के सामने ही पोखर में डूब गयी दो-दो बेटियां, दादी के दशकर्म पर गयी थी दोनों बच्चियां - Two girls died in Purnea - TWO GIRLS DIED IN PURNEA

Two girls died in Purnea अभी मां का श्राद्ध भी पूरा नहीं हुआ था कि उनकी दो-दो बेटियों की मौत आंखों के सामने हो गई. पूर्णिया के बहरहा कोठी में पोखर में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी. पोखर में दोनों बच्चियों के पिंडदान किया जा रहा था. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा था. पढ़ें, विस्तार से.

Purnea
Purnea
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 9:28 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के बरहरा कोठी स्थित पोखर में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी. गांव के स्कूल के पीछे पोखर के पास दादी के दशकर्म पर गयी थी. उसके पिता व अन्य लोग पिंडदान के कर्म कांड में लगे थे. तभी दोनों बच्चियां पोखर में डूब गयीं. पिता के सामने ही 7 वर्षीय वंदना एवं 10 वर्षीय पूजा की डूब कर मौत हो गयी.

पोखर में डूब गयी: दोनों बच्चियों के पिता का नाम राकेश कुमार है. घटना की जानकारी देते हुए राकेश ने बताया कि मां की मौत के बाद दशकर्म का काम करने के लिए गांव के मिडिल स्कूल के पीछे बने पोखर के पास पहुंचे थे. साथ में उनकी दोनों बेटियां वंदना एवं पूजा भी थी. इधर दशकर्म का काम चल रहा था अचानक दोनों बेटी पोखर में चली गई.

डॉक्टर ने मृत घोषित कियाः जब तक इन लोगों की नजर बच्चियों पर पड़ी तो वह काफी अंदर चली गई थी. वहां मौजूल लोगों ने दोनों को बाहर निकला. राकेश दोनों को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे. तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दादी के मौत का दसवां दिन था और दो दो पोतियों की भी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी.

चीख पुकार मच गयीः लोगों का कहना था कि अभी राकेश की मां की मौत के आंसू सुखे भी नहीं थे कि उनकी दो बेटियों की मौत आंखों के सामने हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा था. परिजनों के बीच चीख पुकार मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया गया.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के बरहरा कोठी स्थित पोखर में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी. गांव के स्कूल के पीछे पोखर के पास दादी के दशकर्म पर गयी थी. उसके पिता व अन्य लोग पिंडदान के कर्म कांड में लगे थे. तभी दोनों बच्चियां पोखर में डूब गयीं. पिता के सामने ही 7 वर्षीय वंदना एवं 10 वर्षीय पूजा की डूब कर मौत हो गयी.

पोखर में डूब गयी: दोनों बच्चियों के पिता का नाम राकेश कुमार है. घटना की जानकारी देते हुए राकेश ने बताया कि मां की मौत के बाद दशकर्म का काम करने के लिए गांव के मिडिल स्कूल के पीछे बने पोखर के पास पहुंचे थे. साथ में उनकी दोनों बेटियां वंदना एवं पूजा भी थी. इधर दशकर्म का काम चल रहा था अचानक दोनों बेटी पोखर में चली गई.

डॉक्टर ने मृत घोषित कियाः जब तक इन लोगों की नजर बच्चियों पर पड़ी तो वह काफी अंदर चली गई थी. वहां मौजूल लोगों ने दोनों को बाहर निकला. राकेश दोनों को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे. तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दादी के मौत का दसवां दिन था और दो दो पोतियों की भी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी.

चीख पुकार मच गयीः लोगों का कहना था कि अभी राकेश की मां की मौत के आंसू सुखे भी नहीं थे कि उनकी दो बेटियों की मौत आंखों के सामने हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा था. परिजनों के बीच चीख पुकार मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः पहले पत्नी का किया कत्ल, फिर आइसक्रीम बॉक्स में पैक की डेड बॉडी, उसके बाद कोसी नदी में फेंक दिया, ऐसे खुला राज - Murder In Purnea

इसे भी पढ़ेंः मां ने जिस बेटी को जन्म दिया था उसी की गला घोंटकर कर दी हत्या, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - Mother Killed Daughter

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.