ETV Bharat / state

नालंदा में होली पर हुड़दंग में दो की मौत, कई घायल, फायरिंग की घटना को भी दिया अंजाम - hooliganism in nalanda - HOOLIGANISM IN NALANDA

Hooliganism In Nalanda: होली के अवसर पर नालंदा में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं कुछ अन्य इलाकों से हुड़दंग और पुलिस पर पत्थरबाजी की खबरें सामने आई है.

नालंदा में होली पर हुड़दंग
नालंदा में होली पर हुड़दंग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 1:15 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में हुड़दंगियों ने जमकर उत्पात मचाया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग होली की खुमारी में घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. पहली घटना नूरासराय थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर बेलदारिया गांव और नगर थाना क्षेत्र के चांदपुरा मोहल्ले में एक-एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई.

घर में ही व्यक्ति की संदिग्ध मौत: पहली घटना में मृतक की पत्नी ने बताया कि वह शाम को घर से बाहर निकले और शराब पीकर घर लौटे और सो गए. सुबह हमलोगों ने उठाने का प्रयास किया, मगर नहीं उठे. जिसके बाद आनन फानन में उसे सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार के लोगों ने शव को लेकर वापस घर लौट गए. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने इसे हादसे में मौत करार दिया है. मृतक की पहचान बेलदारिया गांव निवासी धनंजय कुमार के रूप में हुई है.

"शराब का सेवन कर घर आए थे. जिसके बाद सुबह उठाने गए तो नहीं उठे. हमलोग मिलकर अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया."- मृतक की पत्नी

संदिग्ध अवस्था में मिला शव: वहीं दूसरी घटना चांदपुरा मोहल्ले में संदिग्ध अवस्था में घर के पास शव मिला है. परिजनों ने कहा कि पारिवारिक कलह में मृतक ने नशा कर लिया और उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया. मामले पर थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने पारिवारिक कलह में खुदकुशी की बात कही है. मृतक की पहचान यूपी के मो. रिज़वान के रूप में हुई है, जो नालंदा में लेबर का काम कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था.

पुलिस पर पथराव: इसके साथ ही नूरसराय थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में लोगों के बीच भय पैदा करने के उद्देश्य से फायरिंग की गई. जैसे ही घटना का सत्यापन करने के बाद पुलिस पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर ही पथराव के साथ गोलीबारी कर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस, बल का प्रयोग कर कार्रवाई करते हुए दो बदमाश को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर पूछताक्ष कर रही है.

जबरन रंग लगाने का विवाद: इसके अलावा अस्थावां थाना क्षेत्र के माफी गांव में जबरदस्ती घर में घुसकर महिलाओं को रंग लगाने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर अस्थावां थानाध्यक्ष दिव्यांजली जायसवाल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में करंट लगने से बुजुर्ग महिला की मौत, रास्ते में लगे बिजली के पोल के संपर्क में आने से हादसा - Death due to electrocution

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में हुड़दंगियों ने जमकर उत्पात मचाया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग होली की खुमारी में घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. पहली घटना नूरासराय थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर बेलदारिया गांव और नगर थाना क्षेत्र के चांदपुरा मोहल्ले में एक-एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई.

घर में ही व्यक्ति की संदिग्ध मौत: पहली घटना में मृतक की पत्नी ने बताया कि वह शाम को घर से बाहर निकले और शराब पीकर घर लौटे और सो गए. सुबह हमलोगों ने उठाने का प्रयास किया, मगर नहीं उठे. जिसके बाद आनन फानन में उसे सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार के लोगों ने शव को लेकर वापस घर लौट गए. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने इसे हादसे में मौत करार दिया है. मृतक की पहचान बेलदारिया गांव निवासी धनंजय कुमार के रूप में हुई है.

"शराब का सेवन कर घर आए थे. जिसके बाद सुबह उठाने गए तो नहीं उठे. हमलोग मिलकर अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया."- मृतक की पत्नी

संदिग्ध अवस्था में मिला शव: वहीं दूसरी घटना चांदपुरा मोहल्ले में संदिग्ध अवस्था में घर के पास शव मिला है. परिजनों ने कहा कि पारिवारिक कलह में मृतक ने नशा कर लिया और उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया. मामले पर थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने पारिवारिक कलह में खुदकुशी की बात कही है. मृतक की पहचान यूपी के मो. रिज़वान के रूप में हुई है, जो नालंदा में लेबर का काम कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था.

पुलिस पर पथराव: इसके साथ ही नूरसराय थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में लोगों के बीच भय पैदा करने के उद्देश्य से फायरिंग की गई. जैसे ही घटना का सत्यापन करने के बाद पुलिस पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर ही पथराव के साथ गोलीबारी कर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस, बल का प्रयोग कर कार्रवाई करते हुए दो बदमाश को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर पूछताक्ष कर रही है.

जबरन रंग लगाने का विवाद: इसके अलावा अस्थावां थाना क्षेत्र के माफी गांव में जबरदस्ती घर में घुसकर महिलाओं को रंग लगाने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर अस्थावां थानाध्यक्ष दिव्यांजली जायसवाल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में करंट लगने से बुजुर्ग महिला की मौत, रास्ते में लगे बिजली के पोल के संपर्क में आने से हादसा - Death due to electrocution

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.