पश्चिम चंपारण (बगहा) : बगहा में मौनी अमावस्या को लेकर त्रिवेणी स्नान करने जा रहे दर्जनों श्रद्धालुओं के साथ भयानक सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि बेलगाम बोलेरो ने श्रद्धालुओं की ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना बगहा-वाल्मीकिनगर स्टेट हाईवे मुख्य सड़क पर नयागांव रामपुर स्थित SSB कैंप के समीप हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बगहा सड़क हादसा में दो श्रद्धालुओं की मौत : दरअसल, एक ऑटो में सवार होकर 9 श्रद्धालु बगहा से वाल्मीकीनगर के त्रिवेणी संगम पर स्नान करने जा रहे थे. अभी वे अपने घर से महज एक-दो किलोमीटर दूर ही पहुंच पाए होंगे कि तभी रामपुर नयागांव के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी. जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.
गाड़ी और चालक को पकड़ने की हो रही कोशिश : घटना के तत्काल बाद सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. जहां से दो घायलों को बेतिया जीएचसीएच रेफर कर दिया गया लेकिन उनकी मौत रास्ते में ही हो गई. मृतकों में मलकौली निवासी फेंकू राम और मंगलपुर निवासी पन्ना देवी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी बोलेरो चालक और वाहन की पहचान कर पकड़ने में जुटी हैं.
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज : घटना की पुष्टि करते हुए अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ तारिक नदीम ने बताया कि, ''सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनका इलाज किया जा रहा है. इन घायलों में से एक फेंकू राम को गंभीर हालत में जीएमसीएच रेफर किया गया, जिसकी मौत रास्ते में हो गई. जबकि एक महिला पन्ना देवी की मौत इलाज के क्रम में अस्पताल में ही हुई है.''
ये भी पढ़ें :-
Bagaha News: इलाज कराने जा रहे मां-बेटे को तेज रफ्तार बस ने कुचला, दोनों की मौत
बगहा: रात में गस्ती कर महिला सिपाही को बाइक चालक ने मारी टक्कर, जबड़ा टूट गया