ETV Bharat / state

जनशताब्दी एक्सप्रेस से कटकर दो की मौत, एक का पैर कटा, जहानाबाद में दर्दनाक हादसा

Train Accident in Jehanabad: जहानाबाद में जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. पढ़ें पूरी खबर.

जहानाबाद रेल हादसा
जहानाबाद रेल हादसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 12:44 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 5:53 PM IST

जहानाबाद: गया पटना रेल खंड पर कोर्ट हॉल्ट पर सुबह-सुबह बड़ी दुर्घटना हो गई. यहां जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, उसका एक पैर कट गया है. तीनों कोर्ट हाल्ट पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी पटना की तरफ से जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई.

जहानाबाद रेल हादसा में दो की मौत: बताया जाता है कि तीनों मजदूर थे. मखदुमपुर थाना क्षेत्र महेवा गांव निवासी रविंद्र दास, बेला बीरा गांव निवासी विष्णुदेव ओझा और एक अन्य व्यक्ति, कोर्ट हाल्ट पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. तभी पटना की तरफ से जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई, जिसकी चपेट में आने से रविंद्र दास सहित दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं विष्णुदेव ओझा नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

सूचना पर रेल थाना की पुलिस पहुंची: इस घटना की सूचना रेल थाने की पुलिस को दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. उन्होंने बताया कि, ''घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर द्वारा उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया.''

घटना से परिजनों में मातम: ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत के बाद कोर्ट हॉल्ट पर अफरा तफरी मच गई. वहीं घटना की सूचना मृतक के परिवार जनों को दी गई. मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाबत आसपास के लोगों ने बताया कि 'कुहासा के कारण इन लोगों को ट्रेन दिखाई नहीं दी. जिसके कारण ये रेलवे ट्रैक पार करना चाह रहे थे. तभी अचानक ट्रेन आ गई. ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है.'

पढ़ें: नालंदा में ट्रेन से कटकर छात्रा की दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसा

जहानाबाद: गया पटना रेल खंड पर कोर्ट हॉल्ट पर सुबह-सुबह बड़ी दुर्घटना हो गई. यहां जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, उसका एक पैर कट गया है. तीनों कोर्ट हाल्ट पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी पटना की तरफ से जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई.

जहानाबाद रेल हादसा में दो की मौत: बताया जाता है कि तीनों मजदूर थे. मखदुमपुर थाना क्षेत्र महेवा गांव निवासी रविंद्र दास, बेला बीरा गांव निवासी विष्णुदेव ओझा और एक अन्य व्यक्ति, कोर्ट हाल्ट पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. तभी पटना की तरफ से जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई, जिसकी चपेट में आने से रविंद्र दास सहित दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं विष्णुदेव ओझा नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

सूचना पर रेल थाना की पुलिस पहुंची: इस घटना की सूचना रेल थाने की पुलिस को दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. उन्होंने बताया कि, ''घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर द्वारा उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया.''

घटना से परिजनों में मातम: ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत के बाद कोर्ट हॉल्ट पर अफरा तफरी मच गई. वहीं घटना की सूचना मृतक के परिवार जनों को दी गई. मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाबत आसपास के लोगों ने बताया कि 'कुहासा के कारण इन लोगों को ट्रेन दिखाई नहीं दी. जिसके कारण ये रेलवे ट्रैक पार करना चाह रहे थे. तभी अचानक ट्रेन आ गई. ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है.'

पढ़ें: नालंदा में ट्रेन से कटकर छात्रा की दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसा

Last Updated : Feb 2, 2024, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.