चित्तौड़गढ़: मेवाड़ के प्रमुख आराध्य देव भगवान सांवरिया सेठ के दरबार में मन्नत पूरी होने की खुशी में तरह-तरह की वस्तुएं भेंट की जाती हैं. इसी क्रम में गुजरात के दो भक्तों ने सांवरिया सेठ को 460 किलोग्राम का रथ और पालकी गिफ्ट किया. दोनों में 23 किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया. रथ और पालकी पर चांदी का वर्क चढ़ाया गया.
मंदिर मंडल के सदस्य शंभू लाल सुथार ने बताया कि रथ बनाने वाले कारीगर दोनों ही आइटम लेकर आए और मंदिर मंडल प्रबंधन को इस बारे में बताया. दोनों ही सुमेरपुर के रहने वाले हैं. रथ और पालकी गुजरात के दो भक्तों द्वारा इनके जरिए बनवाए गए और इनके साथ ही मंडफिया भेज दिए. मंदिर मंडल द्वारा दोनों ही स्वर्णकारों का परंपरागत तरीके से अभिनंदन किया गया.
पढ़ें: भक्त ने भगवान सांवरिया सेठ को बनाया व्यवसाय में पार्टनर, प्रभु को भेंट किया खास रथ - Sanwariya Seth
मंदिर मंडल के सदस्य संजय मंडोवरा के अनुसार हर ग्यारस पर ठाकुर जी को नगर भ्रमण कराया जाता है जिसके लिए एक छोटे रथ और पालकी की जरूरत थी. 12 नवंबर को अब ठाकुर जी के बाल विग्रह को इस रथ के जरिए ही नगर नगर का भ्रमण कराया जाएगा. मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि आज मंगलवार को धनतेरस पर पालकी और रथ भेंट किया गया. रथ में 8 किलो और पालकी में 15 किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया. रथ और पालकी में 437 किलो लकड़ी का भी इस्तेमाल किया गया. गुजरात के दोनों ही भक्तों ने अपना नाम गुप्त ही रखा.