वाराणसी : जिले चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित संदहा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. इससे दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. उसे आनन-फानन में नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा हैं. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ा लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई.
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर अंडरपास पर एक बाइक से तीन युवक चौबेपुर जगदीशपुर निवासी लालू सिंह (19) मुस्तफाबाद सुधीर (23) और सनी (21) के साथ जा रहे थे जिन्हें पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगने के बाद तीनों सड़क पर जा गिरे. चालक ने वाहन मोड़कर बचाने का प्रयास किया लेकिन तेज रफ्तार के चलते ट्रक नियंत्रित नहीं हो सका और दो युवकों के ऊपर से गुजर गया. दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. तीसरे के सिर में गहरी चोट आई है.
चौबेपुर ग्राम सीबो निवासी राम अवतार के घर पर गोद भराई कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने के लिए तीनों युवक गए थे. जहां से वो वापस अपने घर जा रहे थे की रास्ते में ट्रक ने शंकरपुर अंडरपास के पास रौंद दिया. बताया जा रहा है की तीनों युवक पेशे से प्लंबर थे और साथ में काम करते थे. पिछवारी मुस्तफाबाद का सुधीर कुमार मेन प्लंबर था जो दोनों को काम देता था. मृतक लालू अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. दूसरा मृतक सुधीर चार भाइयों में तीसरे नंबर पर और अविवाहित था. तीनों एक साथ प्लंबरिंग का कार्य करते थे. चौबेपुर थाना प्रभारी ने बताया की मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. ट्रक को पकड़ लिया गया, ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मामला : मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में दी दलील-अंतरिम आदेश से नहीं दी जा सकती अंतिम राहत, सुनवाई अब 15 फरवरी को
वाराणसी में ट्रक की टक्कर से दो की मौत, एक की हालत गंभीर
वाराणसी में ट्रक की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 13, 2024, 8:07 AM IST
वाराणसी : जिले चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित संदहा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. इससे दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. उसे आनन-फानन में नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा हैं. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ा लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई.
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर अंडरपास पर एक बाइक से तीन युवक चौबेपुर जगदीशपुर निवासी लालू सिंह (19) मुस्तफाबाद सुधीर (23) और सनी (21) के साथ जा रहे थे जिन्हें पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगने के बाद तीनों सड़क पर जा गिरे. चालक ने वाहन मोड़कर बचाने का प्रयास किया लेकिन तेज रफ्तार के चलते ट्रक नियंत्रित नहीं हो सका और दो युवकों के ऊपर से गुजर गया. दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. तीसरे के सिर में गहरी चोट आई है.
चौबेपुर ग्राम सीबो निवासी राम अवतार के घर पर गोद भराई कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने के लिए तीनों युवक गए थे. जहां से वो वापस अपने घर जा रहे थे की रास्ते में ट्रक ने शंकरपुर अंडरपास के पास रौंद दिया. बताया जा रहा है की तीनों युवक पेशे से प्लंबर थे और साथ में काम करते थे. पिछवारी मुस्तफाबाद का सुधीर कुमार मेन प्लंबर था जो दोनों को काम देता था. मृतक लालू अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. दूसरा मृतक सुधीर चार भाइयों में तीसरे नंबर पर और अविवाहित था. तीनों एक साथ प्लंबरिंग का कार्य करते थे. चौबेपुर थाना प्रभारी ने बताया की मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. ट्रक को पकड़ लिया गया, ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मामला : मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में दी दलील-अंतरिम आदेश से नहीं दी जा सकती अंतिम राहत, सुनवाई अब 15 फरवरी को