बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में 23 जुलाई की रात घर पर पेट्रोल छिड़कर एक ही परिवार के चार लोगों को जिंदा जलाने के मामले में एक और मौत हुई है. इस घटना में आग से घायल पुत्र की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं मामले में कुल चार लोग आग से झुलस कर घायल हो गए थे, जिसमें पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र का है.
जिंदा जलाने के मामले में एक और मौत: गौरतलब हो कि 23 जुलाई को मोहम्मद साबिर अपने बेटे मोहम्मद अरमान के साथ जब घर में सो रहे थे उसी वक्त पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा उनके घर में पेट्रोल से छिड़ककर आग लगा दी गई थी. जिसमें मो साबिर और अरमान सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पूर्व में ही मो साबिर की इलाज के क्रम में मौत हो चुकी थी और बीते रात अरमान की भी इलाज के क्रम में मौत हो गई है.
पिता-पुत्र की हुई मौत: प्रेम प्रसंग में हुई इस घटना के संबंध में मृतक अरमान के जीजा मो अनबारूल हक ने बताया कि 23 तारीख की देर रात इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब पिता-पुत्र, बेटी और मां एक ही कमरे में सोए हुए थे. तभी पड़ोस के ही रहने वाले एक पिता और उनके पुत्रों द्वारा घर में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी गई थी. इस मामले में घर में सोए चार लोग बुरी तरीके से जख्मी हो गए थे. जिसमें पहले पिता और बाद मे पुत्र की इलाज के क्रम में मौत हो गई.
प्रेम प्रसंग ने जिंदा जलाने की कोशिश: जीजा ने बताया कि मृतक अरमान का पड़ोस की ही रहने वाले एक लड़की से फोन पर बातचीत हुआ करती थी. जो लड़की और उसके परिवार वालो को नापसंद था. लड़की के परिजनों द्वारा लड़के को पेट्रोल छिड़कर जिंदा जला देने की धमकी दी गई थी. धमकी के कुछ दिनों बाद ही आरोपियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल इस मामले में जहां दो लोग जेल में बंद हैं, वही घायल बेटी और मां का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है.
"अरमान का पड़ोस की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसकी उस लड़की से फोन पर बात होती थी. जिससे लड़की के परिजन नाराज थे और उन्होंने पहले भी जिंदा जलाने की धमकी दी थी. 23 जुलाई की रात पूरा परिवार घर पर सो रहा था, उसी दौरान लड़की के परिजनों ने पेट्रोल छिड़कड़ आग लगा दी."- मो. अनबारूल हक, अरमान के जीजा
पढ़ें-बेगूसराय में पेट्रोल छिड़कर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश, ऐसे बची जान नहीं तो... - Burnt In Begusarai