ETV Bharat / state

गैस्ट्रोकॉन-24ः झारखंड में जुटेंगे देशभर के पेट और लीवर रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर्स - Gastrocon 24

Doctors Conference in Ranchi. रांची में 5 और 6 अक्टूबर को देशभर के लगभग 200 डॉक्टर्स का जुटान होने वाला है. जिसमें अलग-अलग तरह की बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. ये कार्यक्रम गैस्ट्रोकॉन-24 की अगुवाई में की जाएगी.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 1 hours ago

two-days-medical-conference-workshop-gastrokon-24-ranchi
गैस्ट्रोकॉन-24 को लेकर रांची में प्रेस कांफ्रेंस (ईटीवी भारत)

रांची: राजधानी रांची में 5 और 6 अक्टूबर को देशभर के पेट व लीवर रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर्स आएंगे. यह कार्यक्रम इंडियन सोसाइटी ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी द्वारा आयोजित किया जा रहा है. "गैस्ट्रोकॉन-24" के आयोजन में देशभर के 200 से ज्यादा पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ शिरकत करेंगे. दो दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में पेट, लीवर, आंत में होने वाले रोगों से संबंधित हो रहे नए रिसर्च और इलाज के नए-नए तरीके पर कई लेक्चर होंगे.

शौर्य सभागार में होगा कॉन्फ्रेंस

"गैस्ट्रोकॉन-24" ने जानकारी देने के लिए गुरूवार को प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यक्रम की जानकारी दी. इस आयोजन मंडल के सदस्यों ने बताया कि रांची के डोरंडा स्थित जैप-1 ऑडिटोरियम (शौर्य सभागार) में 5 और 6 अक्टूबर को इंडियन सोसायटी ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन "गैस्ट्रोकॉन-24" का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में झारखंड के अलावा देश भर के ख्यातिप्राप्त गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट शिरकत करेंगे. आयोजन मंडल ने बताया कि अभी तक देश प्रदेश के 200 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कॉन्फ्रेंस में भाग लेने की सहमति दे दी है.

ये है ऑर्गनाइजिंग कमेटी

"गैस्ट्रोकॉन-24" ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. मनोहर लाल प्रसाद और ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. प्रणव मंडल बने हैं. जबकि को-चेयरमैन डॉ. जयंत घोष को बनाया गया है. डॉ. जयंत घोष ने बताया कि "गैस्ट्रोकॉन-24" में पेट, लीवर, आंत के रोगों के बारे विस्तार से चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि पेट और लीवर की बीमारी क्यों बढ़ रही है, इसके क्या-क्या लक्षण उभरते हैं और किस बीमारी के इलाज में क्या-क्या एडवांसमेंट आया है इस पर विशेषज्ञ अपनी अपनी राय रखेंगे. मरीजों को कैसे और बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जा सकें इसपर आपस में जानकारी साझा की जाएगी.

कॉन्फ्रेंस में वक्ता के रूप में ये एक्सपर्ट रहेंगे शामिल

इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में दिल्ली से डॉ. अनिल अरोड़ा, डॉ. पीयूष रंजन, डॉ. विकास सिंघला, चंडीगढ़ से डॉ. एसके सिन्हा, कोलकाता के डॉ. संदीप पाल, आईएलबीएस नई दिल्ली के डॉ. अशोक चौधरी, डॉ. अमर मुकुंद, हैदराबाद के डॉ. जीवी राव, डॉ. कपिल शर्मा समेत अन्य एक्सपर्ट डॉक्टर बतौर वक्ता शामिल रहेंगे. कॉन्फ्रेंस के दौरान लाइव सर्जरी के साथ-साथ बिहार-झारखंड के चिकित्सक पेट, आंत-लीवर आदि के रोग पर अपने महत्वपूर्ण केस और विशेष रिसर्च प्रस्तुत करेंगे.

कॉन्फ्रेंस में इस पर होगा विशेष फोकस

इस कॉन्फेंस में पहली बार लाइव वर्कशॉप का आयोजन होगा जिसमें बिना चीर फाड़ के एंडोस्कोपिक पद्धति के द्वारा खाने में दिक्कत होने वाली बीमारी, एक्लेसिया कार्डिया का ऑपरेशन, पैंक्रियाज से संबंधित बीमारी, पैंक्रियाटिक स्यूडोसिस्ट का ड्रेनेज, ईआरसीपी के द्वारा पित्त की नली में स्थित बड़े-बड़े स्टोन का स्पाईग्लास के द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा.

मरीजों को कैसे बेहतर इलाज दिया जा सके

डॉ. मनोहर लाल ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के दौरान मोटर डिस्फेजिया (खाना निगले में दिक्कत), पैनक्रियाटाइटिस, लीवर ट्रांसप्लांट, पेट में पानी भर जाने पर नया इलाज क्या है, हेपेटाइटिस बी के बारे में नए इलाज आदि की जानकारी आपस में साझा करेंगे. इस प्रेसवार्ता में झारखंड के गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. प्रणव कुमार मंडल, डॉ. मनोहर लाल प्रसाद, डॉ. जयंत घोष, डॉ. रवीश रंजन, डॉ. चंदन यादव, डॉ. संगीत सौरभ, डॉ. सतीश मिढ़ा, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. अनिकेत अग्रवाल और डॉ. अंतरिक्ष कुमार मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Ranchi News: डॉक्टर्स डे पर आईएमए ने किया 12 चिकित्सकों को सम्मानित, रक्तदान और कैरम प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: DSMPU में 'यूनिवर्सिटी क्लीनिक' का सफल संचालन , विवि के लोगों को मिल रहा है फायदा

रांची सहित राज्य भर में तेजी से पांव पसार रहा है डेंगू, क्या है लक्षण और कैसे बचें, बता रहे हैं डॉक्टर - Dengue infection is increasing

रांची: राजधानी रांची में 5 और 6 अक्टूबर को देशभर के पेट व लीवर रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर्स आएंगे. यह कार्यक्रम इंडियन सोसाइटी ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी द्वारा आयोजित किया जा रहा है. "गैस्ट्रोकॉन-24" के आयोजन में देशभर के 200 से ज्यादा पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ शिरकत करेंगे. दो दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में पेट, लीवर, आंत में होने वाले रोगों से संबंधित हो रहे नए रिसर्च और इलाज के नए-नए तरीके पर कई लेक्चर होंगे.

शौर्य सभागार में होगा कॉन्फ्रेंस

"गैस्ट्रोकॉन-24" ने जानकारी देने के लिए गुरूवार को प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यक्रम की जानकारी दी. इस आयोजन मंडल के सदस्यों ने बताया कि रांची के डोरंडा स्थित जैप-1 ऑडिटोरियम (शौर्य सभागार) में 5 और 6 अक्टूबर को इंडियन सोसायटी ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन "गैस्ट्रोकॉन-24" का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में झारखंड के अलावा देश भर के ख्यातिप्राप्त गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट शिरकत करेंगे. आयोजन मंडल ने बताया कि अभी तक देश प्रदेश के 200 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कॉन्फ्रेंस में भाग लेने की सहमति दे दी है.

ये है ऑर्गनाइजिंग कमेटी

"गैस्ट्रोकॉन-24" ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. मनोहर लाल प्रसाद और ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. प्रणव मंडल बने हैं. जबकि को-चेयरमैन डॉ. जयंत घोष को बनाया गया है. डॉ. जयंत घोष ने बताया कि "गैस्ट्रोकॉन-24" में पेट, लीवर, आंत के रोगों के बारे विस्तार से चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि पेट और लीवर की बीमारी क्यों बढ़ रही है, इसके क्या-क्या लक्षण उभरते हैं और किस बीमारी के इलाज में क्या-क्या एडवांसमेंट आया है इस पर विशेषज्ञ अपनी अपनी राय रखेंगे. मरीजों को कैसे और बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जा सकें इसपर आपस में जानकारी साझा की जाएगी.

कॉन्फ्रेंस में वक्ता के रूप में ये एक्सपर्ट रहेंगे शामिल

इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में दिल्ली से डॉ. अनिल अरोड़ा, डॉ. पीयूष रंजन, डॉ. विकास सिंघला, चंडीगढ़ से डॉ. एसके सिन्हा, कोलकाता के डॉ. संदीप पाल, आईएलबीएस नई दिल्ली के डॉ. अशोक चौधरी, डॉ. अमर मुकुंद, हैदराबाद के डॉ. जीवी राव, डॉ. कपिल शर्मा समेत अन्य एक्सपर्ट डॉक्टर बतौर वक्ता शामिल रहेंगे. कॉन्फ्रेंस के दौरान लाइव सर्जरी के साथ-साथ बिहार-झारखंड के चिकित्सक पेट, आंत-लीवर आदि के रोग पर अपने महत्वपूर्ण केस और विशेष रिसर्च प्रस्तुत करेंगे.

कॉन्फ्रेंस में इस पर होगा विशेष फोकस

इस कॉन्फेंस में पहली बार लाइव वर्कशॉप का आयोजन होगा जिसमें बिना चीर फाड़ के एंडोस्कोपिक पद्धति के द्वारा खाने में दिक्कत होने वाली बीमारी, एक्लेसिया कार्डिया का ऑपरेशन, पैंक्रियाज से संबंधित बीमारी, पैंक्रियाटिक स्यूडोसिस्ट का ड्रेनेज, ईआरसीपी के द्वारा पित्त की नली में स्थित बड़े-बड़े स्टोन का स्पाईग्लास के द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा.

मरीजों को कैसे बेहतर इलाज दिया जा सके

डॉ. मनोहर लाल ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के दौरान मोटर डिस्फेजिया (खाना निगले में दिक्कत), पैनक्रियाटाइटिस, लीवर ट्रांसप्लांट, पेट में पानी भर जाने पर नया इलाज क्या है, हेपेटाइटिस बी के बारे में नए इलाज आदि की जानकारी आपस में साझा करेंगे. इस प्रेसवार्ता में झारखंड के गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. प्रणव कुमार मंडल, डॉ. मनोहर लाल प्रसाद, डॉ. जयंत घोष, डॉ. रवीश रंजन, डॉ. चंदन यादव, डॉ. संगीत सौरभ, डॉ. सतीश मिढ़ा, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. अनिकेत अग्रवाल और डॉ. अंतरिक्ष कुमार मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Ranchi News: डॉक्टर्स डे पर आईएमए ने किया 12 चिकित्सकों को सम्मानित, रक्तदान और कैरम प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: DSMPU में 'यूनिवर्सिटी क्लीनिक' का सफल संचालन , विवि के लोगों को मिल रहा है फायदा

रांची सहित राज्य भर में तेजी से पांव पसार रहा है डेंगू, क्या है लक्षण और कैसे बचें, बता रहे हैं डॉक्टर - Dengue infection is increasing

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.