ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव तैयारी को अंतिम रुप देने में जुटा आयोग, राज्यभर के डीसी किए गए प्रशिक्षित - Jharkhand assembly election

Training program on assembly election. झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी में चुनाव आयोग रेस नजर आ रही है. दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन के साथ ही प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गयी.

Two day training program concluded on Jharkhand assembly election
रांची में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2024, 3:54 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारी को अंतिम रुप देने में जुटा है. इसी के तहत राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को इन दिनों प्रशिक्षित किया जा रहा है.

रांची में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन (ETV Bharat)

चुनाव आयोग द्वारा रांची के आइएएस क्लब में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. जिसमें विधि व्यवस्था से लेकर चुनाव प्रबंधन के तरीके उपायुक्तों को बताया गया. इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधि व्यवस्था, बूथ प्रबंधन, वोटर लिस्ट के अलावा स्वीप कार्यक्रम पर चर्चा की जा रही है. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आरिफ आफताब ने भी पदाधिकारियों के साथ अनुभव साझा किया. इस दौरान उनके द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर ध्यान में रखने वाली महत्वपूर्ण बातों का बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने निर्वाचन के दौरान बुनियादी चुनाव प्रबंधन प्रणाली के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी.

चुनाव से पहले प्रशिक्षण लेना हर डीसी को अनिवार्य

चुनाव से पहले सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस फेस टू फेस प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी ज्ञान का संवर्धन और उनकी विभिन्न शंकाओं का समाधान किया जाता है. चुनाव के वक्त होनेवाली कुछ आम गलतियों के प्रति अधिकारियों को सचेत किया जाता है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि नये वोटर लिस्ट का प्रकाशन 27 अगस्त को होगा. जिसकी अनुमति भारत निर्वाचन आयोग से मिल गई है.

बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त हो रहा है. ऐसे में राज्य में विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने की संभावना है. जिसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है.

इसे भी पढे़ं- झारखंड के वोटर लिस्ट से हटेंगे फर्जी मतदाता, 27 अगस्त को जारी होगा नया लिस्ट - fake voters name removed

इसे भी पढ़ें- साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी, जानिए आयोग की टीम के कब आने की है संंभावना - Jharkhand Assembly Election 2024

इसे भी पढ़ें- आप भी बन सकते हैं चुनाव क्विज 2024 के विजेता, 50 हजार तक मिलेगा जीतने का मौका! - ELECTION QUIZ 2024

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारी को अंतिम रुप देने में जुटा है. इसी के तहत राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को इन दिनों प्रशिक्षित किया जा रहा है.

रांची में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन (ETV Bharat)

चुनाव आयोग द्वारा रांची के आइएएस क्लब में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. जिसमें विधि व्यवस्था से लेकर चुनाव प्रबंधन के तरीके उपायुक्तों को बताया गया. इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधि व्यवस्था, बूथ प्रबंधन, वोटर लिस्ट के अलावा स्वीप कार्यक्रम पर चर्चा की जा रही है. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आरिफ आफताब ने भी पदाधिकारियों के साथ अनुभव साझा किया. इस दौरान उनके द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर ध्यान में रखने वाली महत्वपूर्ण बातों का बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने निर्वाचन के दौरान बुनियादी चुनाव प्रबंधन प्रणाली के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी.

चुनाव से पहले प्रशिक्षण लेना हर डीसी को अनिवार्य

चुनाव से पहले सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस फेस टू फेस प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी ज्ञान का संवर्धन और उनकी विभिन्न शंकाओं का समाधान किया जाता है. चुनाव के वक्त होनेवाली कुछ आम गलतियों के प्रति अधिकारियों को सचेत किया जाता है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि नये वोटर लिस्ट का प्रकाशन 27 अगस्त को होगा. जिसकी अनुमति भारत निर्वाचन आयोग से मिल गई है.

बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त हो रहा है. ऐसे में राज्य में विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने की संभावना है. जिसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है.

इसे भी पढे़ं- झारखंड के वोटर लिस्ट से हटेंगे फर्जी मतदाता, 27 अगस्त को जारी होगा नया लिस्ट - fake voters name removed

इसे भी पढ़ें- साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी, जानिए आयोग की टीम के कब आने की है संंभावना - Jharkhand Assembly Election 2024

इसे भी पढ़ें- आप भी बन सकते हैं चुनाव क्विज 2024 के विजेता, 50 हजार तक मिलेगा जीतने का मौका! - ELECTION QUIZ 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.