ETV Bharat / state

साहिबगंज में चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को मिली सफलता, दो साइबर ठग गिरफ्तार - Cyber Thugs Arrested In Sahibganj - CYBER THUGS ARRESTED IN SAHIBGANJ

Cyber frauds arrested in Sahibganj .साहिबगंज में दो साइबर अपराधी पकड़े गए हैं. दोनों की गिरफ्तारी चेकनाका पर जांच के दौरान हुई है. दोनों साइबर ठग काफी शातिराना अंदाज में लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-April-2024/jh-sah-02-syber-criminal-jh10026_27042024210556_2704f_1714232156_1094.jpg
Cyber Thugs Arrested In Sahibganj
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 28, 2024, 10:22 PM IST

साहिबगंज पुलिस के शिकंजे में साइबर अपराधी और जानकारी देते एसडीपीओ.

साहिबगंज: जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भगैया चेकनाका पर वाहन चेकिंग के दौरान दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की और मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रोहित कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

चेकनाका पर गाड़ी की तलाशी के दौरान हुई साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी

एसडीपीओ ने बताया कि शुक्रवार को चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान वाहन संख्या जीजे 01एचएन 5798 को रोक छानबीन की गई. तलाशी के दौरान वाहन के पीछे रखे थैला से फिंगर स्कैनर, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कई बैंकों का पासबुक, 3 फोन, 7 सिम कार्ड, बैंक का चेक, उज्ज्वला योजना का फॉर्म और अन्य सामान बरामद किए गए.

केवाईसी के नाम पर लोगों का फिंगर प्रिंट ले लेते थे, फिर बैंक खाते से उड़ा देते थे रुपए

सख्ती से पूछताछ करने पर वाहन चालक विक्की मुर्तजा ने सारा राज खोल दिया. उसने बताया कि दोनों ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों से पीएम उज्ज्वला योजना का केवाईसी के नाम पर एमसील लगा उनका फिंगर प्रिंट ले लेते थे. फिर इसका क्लोन तैयार कर उनके बैंक खाते से राशि निकाल लेते थे.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में एक गोड्डा और दूसरा भागलपुर का है निवासी

एसडीपीओ ने बताया कि मिर्जाचौकी थाना में इस संबंध में कांड संख्या 36/24 दर्ज करते हुए गोड्डा जिला के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के माल मंडरो निवासी विक्की मुर्तजा खान और बिहार राज्य के भागलपुर जिला के पीरपैंती थाना क्षेत्र के फौजदारी निवासी सुमन कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि सुमन कुमार पीरपैंती थाना कांड संख्या 22/23 के तहत साइबर फ्रॉड के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.

चेकनाका पर ये पुलिस पदाधिकारी से तैनात

चेकनाका पर दंडाधिकारी के रूप में बबलू टुडू, सहायक अवर निरीक्षक विजय दूबे, आरक्षी अमन कुमार, गंगा राम मरांडी आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

साहिबगंज: शहर में बढ़ता साइबर क्राइम का खौफ, पुलिस ने लोगों को दिए अलर्ट रहने के टिप्स

बेटी ने साइबर अपराधियों की तोड़ दी थी कमर, अब ठगों ने पिता को ही लगा दिया लाखों का चूना

एसपी ने किया दियारा क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण, कहा- अपराधियों को चिन्हित कर भेजा जा रहा जेल - Polling Booths Inspection

साहिबगंज पुलिस के शिकंजे में साइबर अपराधी और जानकारी देते एसडीपीओ.

साहिबगंज: जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भगैया चेकनाका पर वाहन चेकिंग के दौरान दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की और मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रोहित कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

चेकनाका पर गाड़ी की तलाशी के दौरान हुई साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी

एसडीपीओ ने बताया कि शुक्रवार को चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान वाहन संख्या जीजे 01एचएन 5798 को रोक छानबीन की गई. तलाशी के दौरान वाहन के पीछे रखे थैला से फिंगर स्कैनर, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कई बैंकों का पासबुक, 3 फोन, 7 सिम कार्ड, बैंक का चेक, उज्ज्वला योजना का फॉर्म और अन्य सामान बरामद किए गए.

केवाईसी के नाम पर लोगों का फिंगर प्रिंट ले लेते थे, फिर बैंक खाते से उड़ा देते थे रुपए

सख्ती से पूछताछ करने पर वाहन चालक विक्की मुर्तजा ने सारा राज खोल दिया. उसने बताया कि दोनों ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों से पीएम उज्ज्वला योजना का केवाईसी के नाम पर एमसील लगा उनका फिंगर प्रिंट ले लेते थे. फिर इसका क्लोन तैयार कर उनके बैंक खाते से राशि निकाल लेते थे.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में एक गोड्डा और दूसरा भागलपुर का है निवासी

एसडीपीओ ने बताया कि मिर्जाचौकी थाना में इस संबंध में कांड संख्या 36/24 दर्ज करते हुए गोड्डा जिला के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के माल मंडरो निवासी विक्की मुर्तजा खान और बिहार राज्य के भागलपुर जिला के पीरपैंती थाना क्षेत्र के फौजदारी निवासी सुमन कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि सुमन कुमार पीरपैंती थाना कांड संख्या 22/23 के तहत साइबर फ्रॉड के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.

चेकनाका पर ये पुलिस पदाधिकारी से तैनात

चेकनाका पर दंडाधिकारी के रूप में बबलू टुडू, सहायक अवर निरीक्षक विजय दूबे, आरक्षी अमन कुमार, गंगा राम मरांडी आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

साहिबगंज: शहर में बढ़ता साइबर क्राइम का खौफ, पुलिस ने लोगों को दिए अलर्ट रहने के टिप्स

बेटी ने साइबर अपराधियों की तोड़ दी थी कमर, अब ठगों ने पिता को ही लगा दिया लाखों का चूना

एसपी ने किया दियारा क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण, कहा- अपराधियों को चिन्हित कर भेजा जा रहा जेल - Polling Booths Inspection

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.