ETV Bharat / state

तू डाल-डाल, मैं पात-पात! पुलिस की नजर से बच नहीं पा रहे साइबर अपराधी - Cyber Crime

Cyber Crime Case. धनबाद के निरसा में एमपीएल पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी जामताड़ा के रहने वाले हैं. पिछले तीन महीने से दोनों आरोपी साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए निरसा के जंगलों में छुपे हुए थे.

two-cyber-criminals-arrested-in-dhanbad
दो गिरफ्तार साइबर अपराधियों की तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 30, 2024, 10:51 PM IST

धनबाद: जिले में साइबर अपराधियों का बोलबाला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसे देखते हुए साइबर सेल की ओर से लगातार जांच अभियान चलाए जा रहे हैं. लेकिन एक कहावत है "तू डाल डाल मैं पात पात" इस शब्द को चरितार्थ करते हुए साइबर अपराधी अपनी जगह बदल-बदल कर लोगों को लगातार ठगी रहे हैं. दूसरी ओर पुलिस के द्वारा लगातार जांच-पड़ताल कर इनको पकड़ा जा रहा है.

साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते एसडीपीओ (ETV BHARAT)

मंगलवार को धनबाद साइबर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. निरसा में एमपीएल पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों के पास से सात मोबाइल और कुछ कागजात भी बरामद किए गए हैं. दोनों अपराधी जामताड़ा के रहने वाले हैं लेकिन पिछले तीन महीने से दोनों आरोपी साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए निरसा के एमपीएल ओपी के जंगलों में छुपे हुए थे. पुलिस के मुताबिक, आरोपी हर रोज निरसा के एमपीएल ओपी अंतर्गत के झाड़ियों में बैठकर फोन के माध्यम से लोगों को ठगने के फिराक में लगे रहते थे. जब पुलिस को शक हुआ तो उनलोगों से पूछताछ की गई. जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान के तहत दोनों साइबर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर मामले की विस्तृत जानकारी दी.

निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने बताया कि साइबर अपराध को रोकने के लिए जिले से वरीय पदाधिकारियों का लगातार निर्देश आता रहता है. इसे लेकर लगातार ट्रेनिंग भी आयोजित की जाती रही है ताकि साइबर क्राइम जैसे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी जामताड़ा जिला के रहने वाले हैं. इनके पास से सात मोबाइल फोन सहित सिम कार्ड जब्त किया गया. न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा दिया गया है जबकि एक अपराधी मौके पर से फरार हो गया है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें: यूपी का रहने वाला युवक गिरिडीह में साइबर अपराधियों के साथ कर रहा था ठगी, पांच गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: गुमला में ज्वेलर्स दुकान में लूट की कोशिश, विरोध करने पर दुकान मालिक को अपराधियों ने मारी गोली

धनबाद: जिले में साइबर अपराधियों का बोलबाला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसे देखते हुए साइबर सेल की ओर से लगातार जांच अभियान चलाए जा रहे हैं. लेकिन एक कहावत है "तू डाल डाल मैं पात पात" इस शब्द को चरितार्थ करते हुए साइबर अपराधी अपनी जगह बदल-बदल कर लोगों को लगातार ठगी रहे हैं. दूसरी ओर पुलिस के द्वारा लगातार जांच-पड़ताल कर इनको पकड़ा जा रहा है.

साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते एसडीपीओ (ETV BHARAT)

मंगलवार को धनबाद साइबर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. निरसा में एमपीएल पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों के पास से सात मोबाइल और कुछ कागजात भी बरामद किए गए हैं. दोनों अपराधी जामताड़ा के रहने वाले हैं लेकिन पिछले तीन महीने से दोनों आरोपी साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए निरसा के एमपीएल ओपी के जंगलों में छुपे हुए थे. पुलिस के मुताबिक, आरोपी हर रोज निरसा के एमपीएल ओपी अंतर्गत के झाड़ियों में बैठकर फोन के माध्यम से लोगों को ठगने के फिराक में लगे रहते थे. जब पुलिस को शक हुआ तो उनलोगों से पूछताछ की गई. जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान के तहत दोनों साइबर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर मामले की विस्तृत जानकारी दी.

निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने बताया कि साइबर अपराध को रोकने के लिए जिले से वरीय पदाधिकारियों का लगातार निर्देश आता रहता है. इसे लेकर लगातार ट्रेनिंग भी आयोजित की जाती रही है ताकि साइबर क्राइम जैसे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी जामताड़ा जिला के रहने वाले हैं. इनके पास से सात मोबाइल फोन सहित सिम कार्ड जब्त किया गया. न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा दिया गया है जबकि एक अपराधी मौके पर से फरार हो गया है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें: यूपी का रहने वाला युवक गिरिडीह में साइबर अपराधियों के साथ कर रहा था ठगी, पांच गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: गुमला में ज्वेलर्स दुकान में लूट की कोशिश, विरोध करने पर दुकान मालिक को अपराधियों ने मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.