ETV Bharat / state

दुमका में दो और देवघर में छह साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लगाते थे लोगों को चूना - CYBER CRIMINALS ARRESTED

दुमका और देवघर पुलिस ने साइबर अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. कुल आठ साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.

Cyber Criminals Arrested In Dumka
कॉन्सेप्ट इमेज (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2024, 1:32 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 4:16 PM IST

दुमका/देवघर: जरमुंडी थाना की पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि दोनों साइबर अपराधी लोगों से ठगी का काम कर रहे हैं. इसके बाद थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने टीम गठित की छापेमारी की. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है. गिरफ्तार आरोपियों में दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंजिया निवासी मुकेश दर्वे और जरमुंडी थाना क्षेत्र के ग्राम केंदुआ टीकर निवासी नितेश कुमार मंडल शामिल हैं.

थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया कि प्रतिबिंब एप की मदद से दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को तकनीकी शाखा से लगातार दोनों आरोपियों के विरुद्ध सूचना प्राप्त हो रही थी. उक्त सूचना का सत्यापन करने के बाद कार्रवाई के लिए दुमका एसपी के निर्देशानुसार एक विशेष टीम गठित की गई थी. टीम ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया कि दोनों साइबर अपराधी जरमुंडी थाना क्षेत्र के चोरखेदा, हथनंगा, केंदुआ टीकर, बेलटिकरी, बांधडीह, बनवारा, बासमत्ता, खरवा, कंजिया आदि गांव के आसपास डंगाल में छुपकर साइबर क्राइम करते थे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से तीन मोबाइल फोन, दो फर्जी सिम कार्ड और दो बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं पुलिस की छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक नरेश महतो, आरक्षी विलियम टुडू, आरक्षी चेतन मिश्रा और सहायक पुलिस बल शामिल थे.

देवघर में छह साइबर अपराधी गिरफ्तार

वहीं देवघर पुलिस ने सोमवार को मोहनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर थाना प्रभारी केएन सिंह ने बताया कि देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी, जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है. साइबर थाना प्रभारी केएन सिंह ने बताया कि मोहनपुर हाई स्कूल के पास सभी साइबर अपराधी बैठकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इस क्रम में पुलिस ने छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बैंक अधिकारी बनकर लगाते थे चूना

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर के नाम पर लोगों को फर्जी नंबर से फोन कर ठगी करते थे. साथ ही लोगों को यूपीआई और पेटीएम का लिंक भेज कर पैसे मंगवाते थे और आम लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर देते थे. गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों में समीर शेख, देवाशीष, बंटी दास, मिथुन दास, शत्रुघ्न दास और मोहन दास के नाम शामिल हैं. साथ ही साइबर अपराधियों के पास से 16 फर्जी सिमकार्ड और 9 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

छापेमारी में साइबर थाना प्रभारी कृष्णानंद सिंह, मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, अजय कुमार सिंह सहित साइबर थाना की पूरी टीम शामिल रही. बता दें कि साइबर अपराधियों की सक्रियता को देखते हुए जामताड़ा और देवघर पुलिस विशेष नजर बनाकर रखी है. साइबर अपराध से जुड़े लोगों पर भी स्थानीय थाना को नोटिस जारी किया गया है. हिस्ट्रीशीटरों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

दुमका/देवघर: जरमुंडी थाना की पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि दोनों साइबर अपराधी लोगों से ठगी का काम कर रहे हैं. इसके बाद थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने टीम गठित की छापेमारी की. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है. गिरफ्तार आरोपियों में दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंजिया निवासी मुकेश दर्वे और जरमुंडी थाना क्षेत्र के ग्राम केंदुआ टीकर निवासी नितेश कुमार मंडल शामिल हैं.

थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया कि प्रतिबिंब एप की मदद से दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को तकनीकी शाखा से लगातार दोनों आरोपियों के विरुद्ध सूचना प्राप्त हो रही थी. उक्त सूचना का सत्यापन करने के बाद कार्रवाई के लिए दुमका एसपी के निर्देशानुसार एक विशेष टीम गठित की गई थी. टीम ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया कि दोनों साइबर अपराधी जरमुंडी थाना क्षेत्र के चोरखेदा, हथनंगा, केंदुआ टीकर, बेलटिकरी, बांधडीह, बनवारा, बासमत्ता, खरवा, कंजिया आदि गांव के आसपास डंगाल में छुपकर साइबर क्राइम करते थे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से तीन मोबाइल फोन, दो फर्जी सिम कार्ड और दो बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं पुलिस की छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक नरेश महतो, आरक्षी विलियम टुडू, आरक्षी चेतन मिश्रा और सहायक पुलिस बल शामिल थे.

देवघर में छह साइबर अपराधी गिरफ्तार

वहीं देवघर पुलिस ने सोमवार को मोहनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर थाना प्रभारी केएन सिंह ने बताया कि देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी, जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है. साइबर थाना प्रभारी केएन सिंह ने बताया कि मोहनपुर हाई स्कूल के पास सभी साइबर अपराधी बैठकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इस क्रम में पुलिस ने छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बैंक अधिकारी बनकर लगाते थे चूना

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर के नाम पर लोगों को फर्जी नंबर से फोन कर ठगी करते थे. साथ ही लोगों को यूपीआई और पेटीएम का लिंक भेज कर पैसे मंगवाते थे और आम लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर देते थे. गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों में समीर शेख, देवाशीष, बंटी दास, मिथुन दास, शत्रुघ्न दास और मोहन दास के नाम शामिल हैं. साथ ही साइबर अपराधियों के पास से 16 फर्जी सिमकार्ड और 9 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

छापेमारी में साइबर थाना प्रभारी कृष्णानंद सिंह, मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, अजय कुमार सिंह सहित साइबर थाना की पूरी टीम शामिल रही. बता दें कि साइबर अपराधियों की सक्रियता को देखते हुए जामताड़ा और देवघर पुलिस विशेष नजर बनाकर रखी है. साइबर अपराध से जुड़े लोगों पर भी स्थानीय थाना को नोटिस जारी किया गया है. हिस्ट्रीशीटरों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

Last Updated : Dec 24, 2024, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.