ETV Bharat / state

मूवीज रेटिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, ओडिशा में बना रखा था ठिकाना

Two cyber criminals arrested. साइबर ठग रोज नए-नए तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामले का खुलासा रांची पुलिस ने किया है. जिसमें साइबर अपराधियों ने मूवीज रेटिंग के नाम पर लाखों की ठगी की है. मामले में पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को दबोचा है.

Two Cyber Criminals Arrested
Fraud In Name Of Movies Rating
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 10:14 PM IST

रांचीः मूवीज रेटिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी ओडिशा के बालासोर से हुई है. पुलिस दोनों साइबर ठगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, ताकि साइबर अपराध में शामिल अन्य आरोपियों का पता चल सके. दोनों साइबर अपराधियों ने कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.

मूवीज रेटिंग के नाम पर पैसे कमाने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी

जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने झारखंड के भोले-भाले लोगों को पहले मूवीज रेटिंग के नाम पर पैसे कमाने का लालच दिया. इसके बाद उनके लाखों रुपए उड़ा दिए. साइबर अपराधियों ने लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पैसा देने की बात कही. फिर जब लोग मूवीज रेटिंग का काम करने लगे तो उन्हें लालच देने के लिए उनके अकाउंट में पहले कुछ पैसे भी ट्रांसफर कर दिए गए. बाद में लोगों से कहा गया कि आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट में पैसे को डालने पर उन्हें इंटरेस्ट के साथ दोगुना पैसा दिया जाएगा. लोग साइबर अपराधियों के झांसे में आ गए और पैसे डाल दिए. इसके बाद साइबर अपराधी 28 लाख, 95 हजार रुपए बैंक अकाउंट से निकालकर फरार हो गए.

पुलिस की जांच में ज्यादातर बैंक अकाउंट बड़े शहरों के मिले

इसके बाद लोगों ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की. साइबर पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद जांच शुरू की तो पाया कि जो अकाउंट नंबर दिए गए थे वह सारे महाराष्ट्र, हैदराबाद, दिल्ली, एमपी जैसे राज्यों के बैंक के फेक अकाउंट थे. जिसमें लोगों से पैसे डलवाए गए थे. अब उस अकाउंट में कोई ट्रांजैक्शन नहीं हो रहा है.

ओडिशा से हुई दो ठगों की गिरफ्तारी, पुलिस की जांच जारी

जांच के दौरान साइबर पुलिस को दो अपराधियों का लोकेशन ओडिशा के बालासोर में मिला. इसके बाद पुलिस की टीम ओडिशा पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर रांची ले आई है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-

Cyber Crime In Ranchi: रांची में सक्रिय हुआ पश्चिम बंगाल का साइबर ठग गिरोह, सस्ते सामान की खरीद के नाम पर लोगों को बना रहे शिकार

Cyber Crime: सावधान! सेटअप बॉक्स रिचार्ज करवा रहे हैं तो रहिए सतर्क, साइबर अपराधियों की है आप पर नजर

रांची में महिला से साइबर ठगी, निवेश के नाम पर खाते से उड़ाए 1.58 लाख

रांचीः मूवीज रेटिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी ओडिशा के बालासोर से हुई है. पुलिस दोनों साइबर ठगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, ताकि साइबर अपराध में शामिल अन्य आरोपियों का पता चल सके. दोनों साइबर अपराधियों ने कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.

मूवीज रेटिंग के नाम पर पैसे कमाने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी

जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने झारखंड के भोले-भाले लोगों को पहले मूवीज रेटिंग के नाम पर पैसे कमाने का लालच दिया. इसके बाद उनके लाखों रुपए उड़ा दिए. साइबर अपराधियों ने लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पैसा देने की बात कही. फिर जब लोग मूवीज रेटिंग का काम करने लगे तो उन्हें लालच देने के लिए उनके अकाउंट में पहले कुछ पैसे भी ट्रांसफर कर दिए गए. बाद में लोगों से कहा गया कि आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट में पैसे को डालने पर उन्हें इंटरेस्ट के साथ दोगुना पैसा दिया जाएगा. लोग साइबर अपराधियों के झांसे में आ गए और पैसे डाल दिए. इसके बाद साइबर अपराधी 28 लाख, 95 हजार रुपए बैंक अकाउंट से निकालकर फरार हो गए.

पुलिस की जांच में ज्यादातर बैंक अकाउंट बड़े शहरों के मिले

इसके बाद लोगों ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की. साइबर पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद जांच शुरू की तो पाया कि जो अकाउंट नंबर दिए गए थे वह सारे महाराष्ट्र, हैदराबाद, दिल्ली, एमपी जैसे राज्यों के बैंक के फेक अकाउंट थे. जिसमें लोगों से पैसे डलवाए गए थे. अब उस अकाउंट में कोई ट्रांजैक्शन नहीं हो रहा है.

ओडिशा से हुई दो ठगों की गिरफ्तारी, पुलिस की जांच जारी

जांच के दौरान साइबर पुलिस को दो अपराधियों का लोकेशन ओडिशा के बालासोर में मिला. इसके बाद पुलिस की टीम ओडिशा पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर रांची ले आई है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-

Cyber Crime In Ranchi: रांची में सक्रिय हुआ पश्चिम बंगाल का साइबर ठग गिरोह, सस्ते सामान की खरीद के नाम पर लोगों को बना रहे शिकार

Cyber Crime: सावधान! सेटअप बॉक्स रिचार्ज करवा रहे हैं तो रहिए सतर्क, साइबर अपराधियों की है आप पर नजर

रांची में महिला से साइबर ठगी, निवेश के नाम पर खाते से उड़ाए 1.58 लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.