ETV Bharat / state

कुचामन में फार्म पौंड में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, रक्षाबंधन पर आए थे गांव - Cousins D​ied Due To Drowning

Two Brothers Died Due To Drowning, कुचामन के दौलतपुरा गांव में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने आए दो चचेरे भाइयों की फार्म पौंड में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.

Two Brothers Died Due To Drowning
फार्म पौंड में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत (ETV BHARAT Kuchaman)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 19, 2024, 7:25 PM IST

कुचामनसिटी : कुचामन के दौलतपुरा गांव में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गई. गांव के दो चचेरे भाइयों की खेत में बने फार्म पौंड में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया. वहीं, इस वाकया को लेकर चितावा थाना अधिकारी महावीर मीणा ने बताया कि नई दिल्ली में एयरफोर्स में कार्यरत सार्जेंट नरेंद्र सिंह रक्षाबंधन के मौके पर छुट्टी लेकर अपने गांव दौलतपुरा आए थे.

वहीं, उनके चचेरे भाई मान सिंह भी रक्षाबंधन के त्योहार में शामिल होने के लिए जयपुर से गांव पहुंचे थे. सोमवार को दोनों भाई खेत में गए थे. मान सिंह काम करते वक्त अचानक फार्म पौंड में फिसल गए और उसे बचाने के लिए नरेंद्र सिंह फार्म पौंड के पास गए और उन्हें बचाने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान मान सिंह को बचाने की कोशिश में नरेंद्र सिंह भी फार्म पौंड में गिर गए और दोनों भाई फार्म पौंड में डूब गए.

इसे भी पढ़ें - ट्रक की चपेट में आने से कांवड़िए की दर्दनाक मौत, शव को लेकर धरने पर बैठे परिजन - Kanwadia died in an accident

उसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह से दोनों को फार्म पौंड से बाहर निकाला और आनन-फानन में दोनों को कुचामन स्थित राजकीय जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद स्थानीय विधायक और राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी कुचामन चिकित्सालय पहुंचे और शोकाकुल परिवारों को सांत्वना दी. कुचामन के राजकीय जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. वीके गुप्ता ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

कुचामनसिटी : कुचामन के दौलतपुरा गांव में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गई. गांव के दो चचेरे भाइयों की खेत में बने फार्म पौंड में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया. वहीं, इस वाकया को लेकर चितावा थाना अधिकारी महावीर मीणा ने बताया कि नई दिल्ली में एयरफोर्स में कार्यरत सार्जेंट नरेंद्र सिंह रक्षाबंधन के मौके पर छुट्टी लेकर अपने गांव दौलतपुरा आए थे.

वहीं, उनके चचेरे भाई मान सिंह भी रक्षाबंधन के त्योहार में शामिल होने के लिए जयपुर से गांव पहुंचे थे. सोमवार को दोनों भाई खेत में गए थे. मान सिंह काम करते वक्त अचानक फार्म पौंड में फिसल गए और उसे बचाने के लिए नरेंद्र सिंह फार्म पौंड के पास गए और उन्हें बचाने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान मान सिंह को बचाने की कोशिश में नरेंद्र सिंह भी फार्म पौंड में गिर गए और दोनों भाई फार्म पौंड में डूब गए.

इसे भी पढ़ें - ट्रक की चपेट में आने से कांवड़िए की दर्दनाक मौत, शव को लेकर धरने पर बैठे परिजन - Kanwadia died in an accident

उसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह से दोनों को फार्म पौंड से बाहर निकाला और आनन-फानन में दोनों को कुचामन स्थित राजकीय जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद स्थानीय विधायक और राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी कुचामन चिकित्सालय पहुंचे और शोकाकुल परिवारों को सांत्वना दी. कुचामन के राजकीय जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. वीके गुप्ता ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.