ETV Bharat / state

नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल की पार्किंग में कॉन्स्टेबल ने चलाई गोली, साथी संग मॉल में कर रहा था पार्टी, पुलिस ने किया अरेस्ट - Constables Arrested At noida mall - CONSTABLES ARRESTED AT NOIDA MALL

Constables Arrested At noida mall: नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल की पार्किंग में एक कॉन्स्टेबल ने फायर कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी कॉन्स्टेबल अपने साथी के साथ मॉल में पार्टी कर लौट रहा था.

नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल की पार्किंग में कॉन्स्टेबल ने चलाई गोली,
नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल की पार्किंग में कॉन्स्टेबल ने चलाई गोली, (SSOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 15, 2024, 10:06 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 38 स्थित गार्डन गैलरिया मॉल में शुक्रवार रात को बार (BAR) में एक पार्टी थी. इस पार्टी में गाजियाबाद कमिश्नरेट के इंदिरापुरम थाने में तैनात कॉन्स्टेबल धीरज और मुकुल भी आए थे. दोनों के पास सर्विस रिवॉल्वर थी. शराब पीने के बाद मॉल परिसर में कार के पास कॉन्स्टेबल मुकुल ने सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी हालांकि गोली किसी को नहीं लगी. लेकिन इस फायरिंग की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. इसके बाद मौके से दोनों सिपाही फरार हो गए. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. इसमें दोनों सिपाहियों के नाम सामने आए और सीसीटीवी फुटेज भी निकाला गया. इसके बाद दोनों सिपाहियों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज किया गया और दोनों सिपाही धीरज कुमार और मुकुल कुमार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस मामले में कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में दोनों को थाने से जमानत दे दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एडीसीपी नोएडा का कहना
नोएडा के एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि इस मामले में इंदिरापुरम गाजियाबाद में तैनात कॉन्स्टेबल धीरज कुमार और मुकुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, और दोनों को थाने से जमानत दे दी गई है. अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 38 स्थित गार्डन गैलरिया मॉल में शुक्रवार रात को बार (BAR) में एक पार्टी थी. इस पार्टी में गाजियाबाद कमिश्नरेट के इंदिरापुरम थाने में तैनात कॉन्स्टेबल धीरज और मुकुल भी आए थे. दोनों के पास सर्विस रिवॉल्वर थी. शराब पीने के बाद मॉल परिसर में कार के पास कॉन्स्टेबल मुकुल ने सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी हालांकि गोली किसी को नहीं लगी. लेकिन इस फायरिंग की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. इसके बाद मौके से दोनों सिपाही फरार हो गए. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. इसमें दोनों सिपाहियों के नाम सामने आए और सीसीटीवी फुटेज भी निकाला गया. इसके बाद दोनों सिपाहियों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज किया गया और दोनों सिपाही धीरज कुमार और मुकुल कुमार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस मामले में कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में दोनों को थाने से जमानत दे दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एडीसीपी नोएडा का कहना
नोएडा के एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि इस मामले में इंदिरापुरम गाजियाबाद में तैनात कॉन्स्टेबल धीरज कुमार और मुकुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, और दोनों को थाने से जमानत दे दी गई है. अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- नोएडा: नैनीताल बैंक के आरटीजीएस चैनल को हैक करके 16 करोड़ रुपए की ठगी

ये भी पढ़ें- 15 हजार करोड़ जीएसटी फर्जीवाड़े में नोएडा पुलिस ने की आरोपियों की ढाई करोड़ की संपत्ति की कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.