बदायूं: बदायूं के सिविल लाइंस इलाके के मंडी समिति चौकी इलाके में दो बच्चों की गला काट कर निर्मम हत्या कर दी गई. वहीं एक बच्ची घायल है. जिसके बाद जिले में तनाव का माहौल है. कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं भी हुई है. घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर एक हाई लेवल मीटिंग की. और अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, डीजीपी प्रशांत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. सीएम ने अपने निर्देश में कहा की, सबसे पहले बदायूं में माहौल को शांत कराया जाए. किसी भी कीमत पर कोई भी घटना को अंजाम नहीं दे पाए. सीएम योगी के निर्देश के बाद बदायूं में घटना को अंजाम देखकर भाग रहे आरोपी नाई साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है.
सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीजीपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से घटना की पूरी अपडेट ले रहे हैं, साथ ही सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं माहौल शांत कराने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए गए हैं.
'पुलिस पर हमले की कोशिश के बाद आरोपी का इनकाउंटर': आईजी राकेश सिंह का कहना है कि आरोपी साजिद तलवार लेकर भाग रहा था. जिसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन कहने पर भी आरोपी नहीं रुका और उसने हमले की कोशिश की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसका इनकाउंटर किया गया.
डीएम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की कही बात: जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार ने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन पर इस घटना के बाद एनकाउंटर में आरोपी साजिद के भी मरने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बदायूं में पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार फील्ड पर है और शांति व्यवस्था बनाए रखना की पूरी कोशिश कर रहे हैं.