ETV Bharat / state

बिना घरवालों को बताए पसंदीदा यूट्यूबर से मिलने के लिए कर्नाटक से अजमेर पहुंचे दो बच्चे, पूछने पर बताई ये बात - Youtuber Madness

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 22, 2024, 5:48 PM IST

Youtuber Madness, कर्नाटक के दो बच्चे बिना अपने घरवालों को कुछ बताए सीधे अपने पसंदीदा यूट्यूबर से मिलने के लिए अजमेर आ गए. इसकी सूचना कर्नाटक पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन को दी. उसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन ने पुलिस की मदद से दोनों बच्चों को दस्तयाब किया और दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया.

Youtuber Madness
यूट्यूबर के लिए ऐसी दीवानगी (ETV BHARAT AJMER)

अजमेर. जिले के एक यूट्यूबर से प्रभावित होकर कर्नाटक के दो बच्चे बिना अपने घरवालों को कुछ बताए सीधे ट्रेन में सवार होकर अजमेर आ गए. घटना की जानकारी के बाद हरकत में आई कर्नाटक पुलिस ने बच्चों की मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर अजमेर में चाइल्ड हेल्पलाइन से संपर्क किया. उसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन के काउंसलर ने पुलिस की मदद से दोनों बच्चों को बड़लिया ग्राम में यूट्यूबर के फार्म हाउस से दस्तयाब किया और उनके परिजनों को इसकी सूचना दी. साथ ही दोनों बच्चों को उनके घरवालों को सौंप दिया गया.

चाइल्ड हेल्पलाइन के काउंसलर प्रेम नारायण शर्मा ने बताया कि कर्नाटक पुलिस ने फोन के जरिए उनसे संपर्क किया था. साथ ही उन्हें बताया कि कर्नाटक के बीदर जिले के दो बच्चों की मोबाइल लोकेशन अजमेर की आ रही है. इस पर उन्होंने आरपीएफ को मामले की जानकारी दी. उसके बाद दो बच्चों की तलाशी शुरू की गई. तभी पता चला कि दोनों बच्चे जिले के बड़लिया ग्राम स्थित मशहूर यूट्यूबर दिलराज सिंह रावत के फार्म हाउस पर हैं.

इसे भी पढ़ें - डर के साये में पढ़ने को मजबूर नौनिहाल, बारिश है सबसे बड़ी दुश्मन, एक साल में घट गए 30 फीसदी बच्चे - Damaged School Building

वहीं, यूट्यूबर दिलराज सिंह रावत ने दोनों बच्चों के कर्नाटक से आने की सूचना आदर्श नगर थाने को दी थी. लिहाजा सूचना के आधार पर चाइल्ड हेल्पलाइन के काउंसलर प्रेम नारायण शर्मा ने आरपीएफ की मदद से दोनों बच्चों को दस्तयाब किया. वहीं, दोनों बच्चों ने बताया कि वो दोनों छात्र हैं. एक बच्चा कक्षा 10वीं में पढ़ता है और दूसरा कक्षा 6वीं का विद्यार्थी है.

दोनों यूट्यूबर से थे प्रभावित : काउंसलर प्रेम नारायण शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान दोनों बच्चों ने बताया कि मोबाइल पर वो अक्सर यूट्यूब देखते हैं और दोनों यूट्यूबर दिलराज सिंह रावत के बनाए वीडियो से काफी प्रभावित थे. ऐसे में दोनों दिलराज सिंह रावत से मिलने के लिए अपने घर से निकल गए और सीधे ट्रेन में सवार होकर अजमेर चले आए. वहीं, दोनों बच्चों के पास से दो मोबाइल फोन और 17 हजार रुपए नकद बरामद हुए. शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

जानें कौन हैं दिलराज सिंह रावत : Mr. Indian Hacker के नाम से मशहूर दिलराज सिंह रावत यूट्यूब पर काफी चर्चित हैं. रावत के बनाए वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं. खासकर उनके वीडियो साइंस से संबंधित होते हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर उनके करोड़ों फॉलोवर्स हैं.

यूट्यूबर करेंगे बच्चों से अपील : जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने कहा कि बच्चों के घर से भागकर आने का मामला काफी गंभीर है. ऐसे में Mr. Indian hacker नाम से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले दिलराज सिंह रावत से फोन पर बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि यूट्यूबर दिलराज सिंह रावत को समिति की ओर से पत्र लिखा जाना था, लेकिन वो खुद समझदार हैं. उन्होंने अपने अगले वीडियो में बच्चों को घर से भागकर नहीं आने के लिए अपील करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि कर्नाटक से दो बच्चों के भाग कर अजमेर यूट्यूबर से मिलने आने का यह पहला मामला काफी गंभीर है. इससे पहले भी दो बच्चे अजमेर भागकर आए थे और उनका मकसद भी यूट्यूबर से मिलने का ही था. बच्चे यूट्यूबर से ज्यादा प्रभावित हैं.

अजमेर. जिले के एक यूट्यूबर से प्रभावित होकर कर्नाटक के दो बच्चे बिना अपने घरवालों को कुछ बताए सीधे ट्रेन में सवार होकर अजमेर आ गए. घटना की जानकारी के बाद हरकत में आई कर्नाटक पुलिस ने बच्चों की मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर अजमेर में चाइल्ड हेल्पलाइन से संपर्क किया. उसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन के काउंसलर ने पुलिस की मदद से दोनों बच्चों को बड़लिया ग्राम में यूट्यूबर के फार्म हाउस से दस्तयाब किया और उनके परिजनों को इसकी सूचना दी. साथ ही दोनों बच्चों को उनके घरवालों को सौंप दिया गया.

चाइल्ड हेल्पलाइन के काउंसलर प्रेम नारायण शर्मा ने बताया कि कर्नाटक पुलिस ने फोन के जरिए उनसे संपर्क किया था. साथ ही उन्हें बताया कि कर्नाटक के बीदर जिले के दो बच्चों की मोबाइल लोकेशन अजमेर की आ रही है. इस पर उन्होंने आरपीएफ को मामले की जानकारी दी. उसके बाद दो बच्चों की तलाशी शुरू की गई. तभी पता चला कि दोनों बच्चे जिले के बड़लिया ग्राम स्थित मशहूर यूट्यूबर दिलराज सिंह रावत के फार्म हाउस पर हैं.

इसे भी पढ़ें - डर के साये में पढ़ने को मजबूर नौनिहाल, बारिश है सबसे बड़ी दुश्मन, एक साल में घट गए 30 फीसदी बच्चे - Damaged School Building

वहीं, यूट्यूबर दिलराज सिंह रावत ने दोनों बच्चों के कर्नाटक से आने की सूचना आदर्श नगर थाने को दी थी. लिहाजा सूचना के आधार पर चाइल्ड हेल्पलाइन के काउंसलर प्रेम नारायण शर्मा ने आरपीएफ की मदद से दोनों बच्चों को दस्तयाब किया. वहीं, दोनों बच्चों ने बताया कि वो दोनों छात्र हैं. एक बच्चा कक्षा 10वीं में पढ़ता है और दूसरा कक्षा 6वीं का विद्यार्थी है.

दोनों यूट्यूबर से थे प्रभावित : काउंसलर प्रेम नारायण शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान दोनों बच्चों ने बताया कि मोबाइल पर वो अक्सर यूट्यूब देखते हैं और दोनों यूट्यूबर दिलराज सिंह रावत के बनाए वीडियो से काफी प्रभावित थे. ऐसे में दोनों दिलराज सिंह रावत से मिलने के लिए अपने घर से निकल गए और सीधे ट्रेन में सवार होकर अजमेर चले आए. वहीं, दोनों बच्चों के पास से दो मोबाइल फोन और 17 हजार रुपए नकद बरामद हुए. शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

जानें कौन हैं दिलराज सिंह रावत : Mr. Indian Hacker के नाम से मशहूर दिलराज सिंह रावत यूट्यूब पर काफी चर्चित हैं. रावत के बनाए वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं. खासकर उनके वीडियो साइंस से संबंधित होते हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर उनके करोड़ों फॉलोवर्स हैं.

यूट्यूबर करेंगे बच्चों से अपील : जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने कहा कि बच्चों के घर से भागकर आने का मामला काफी गंभीर है. ऐसे में Mr. Indian hacker नाम से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले दिलराज सिंह रावत से फोन पर बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि यूट्यूबर दिलराज सिंह रावत को समिति की ओर से पत्र लिखा जाना था, लेकिन वो खुद समझदार हैं. उन्होंने अपने अगले वीडियो में बच्चों को घर से भागकर नहीं आने के लिए अपील करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि कर्नाटक से दो बच्चों के भाग कर अजमेर यूट्यूबर से मिलने आने का यह पहला मामला काफी गंभीर है. इससे पहले भी दो बच्चे अजमेर भागकर आए थे और उनका मकसद भी यूट्यूबर से मिलने का ही था. बच्चे यूट्यूबर से ज्यादा प्रभावित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.